About Me

header ads

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में पहुंचा चुनाव प्रचार, अवध के रण में बीजेपी-कांग्रेस-समाजवादी के दिग्गज नेता आज दिखाएंगे दमखम

<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश में तीन चरणों के मतदान हो चुके हैं. आज शाम 6 बजे चौथे चरण का चुनाव प्रचार भी थम जाएगा. यूपी के चौथे चरण में 9 जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है. ये 9 जिले हैं- पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा. प्रचार के मैदान में आज बीजेपी की ओर से अमित शाह और <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/eFtAoRh" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> होंगे. तो वहीं समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव और बीएसपी के लिए मायावती भी आज प्रचार करेंगी. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए प्रियंका गांधी और अरविंद केजरीवाल भी मंच से वोटरों को संबोधित करते नजर आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमित शाह का चुनावी प्रचार</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>दोपहर 1.15 बजे- पीलीभीत में संयुक्त जनसभा</li> <li>दोपहर 2.45 बजे- सीतापुर&nbsp;</li> <li>शाम 4.05 बजे- बाराबंकी&nbsp;</li> <li>शाम 7 बजे- वाराणसी</li> </ul> <p style="text-align: justify;">बीजेपी के चुनावी प्रचार में आज अमित शाह के साथ सीएम योगी भी ताबड़तोड़ 5 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम योगी हरदोई, रायबरेली, लखनऊ इन तीन जिलों में 5 रैलियों को संबोधित करेंगे. एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव आज हरदोई, रायबरेली, सुल्तानपुर और अमेठी में वोटरों से रूबरू होंगे. बीएसपी अध्यक्ष मायावती भी आज दोपहर 1 बजे एक रैली करेंगी. ये रैली प्रयागराज के केपी इंटर कॉलेज मैदान में होगी. मायावती की ये मंडलीय रैली होगी. यहां से वो मंडल के चारों जिलों के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी.</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस महासचिव और यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी आज सुबह 10 बजे लखनऊ की बक्शी का तालाब विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ललन कुमार के लिए चिनहट क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगी. इसके बाद प्रियंका गांधी सुबह 11.30 बजे शक्ति यात्रा का आयोजन कर रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/news/world/indian-embassy-in-ukraine-issues-advisory-for-indian-nationals-and-students-to-leave-country-ann-2065862">जंग की आहट! यूक्रेन संकट के बीच स्वदेश लौटेंगे भारतीय राजनयिकों के परिवार, नागरिकों के लिए भी एडवाइजरी जारी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/kcr-meets-uddhav-thackeray-and-sharad-pawar-here-s-what-congress-bjp-said-2065897">केसीआर की उद्धव-शरद पवार से मुलाकात पर कांग्रेस ने उठाए सवाल तो बीजेपी बोली-2024 में हम पर नहीं पड़ेगा कोई असर</a></strong></p>

from india https://ift.tt/maXRqIZ
via

Post a Comment

0 Comments