<p style="text-align: justify;"><strong>जम्मू</strong>: जम्मू पुलिस (Jammu Police) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की तर्ज पर संभाग के घोषित अपराधियों के खिलाफ क्रैकडाउन शुरू कर दिया है. जम्मू पुलिस ऐसे अपराधियों के घरों के बाहर नोटिस चिपका रही है और अगले कुछ समय में ऐसे अपराधियों की संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा. ढोल नगाड़ों के साथ पुलिस जम्मू (Jammu) के दोमाना इलाके में एक शातिर अपराधी के घर गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस कार्यवाही को देखने उमड़ रही भीड़</strong> <br />पुलिस कुछ इसी अंदाज में इन शातिर अपराधियों के घर ढोल नगाड़े लेकर जाती है और फिर उनके घर के बाहर नोटिस चिपका कर उन्हें कोर्ट या थाने में हाजिर होने को कहती है. पुलिस की सारी कार्यवाही को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी उमड़ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लाउडस्पीकर से घोषणा कर रही पुलिस</strong> <br />इतना ही नहीं पुलिस ऐसे शातिर और घोषित अपराधियों के घरों के बाहर लाउडस्पीकर से घोषणा भी कर रही है कि अगर यह अपराधी अगले कुछ समय में अदालत या थाने में हाजिर नहीं हुए तो उनकी सारी संपत्ति को ज़ब्त किया जाएगा. जम्मू पुलिस की माने तो अब शातिर और घोषित अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम तेज की जाएगी. पुलिस के मुताबिक इस मुहिम का मकसद जम्मू को अपराध मुक्त बनाना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi के ओल्ड सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग में मिली IED, जांच करने पहुंची थी NSG, दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल" href="https://ift.tt/KH347eY" target="">Delhi के ओल्ड सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग में मिली IED, जांच करने पहुंची थी NSG, दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jammu and Kashmir: गुपकार गठबंधन की 26 फरवरी को होगी बैठक, परिसीमन आयोग के मसौदा प्रस्ताव पर होगी चर्चा" href="https://ift.tt/ihvYlMc" target="">Jammu and Kashmir: गुपकार गठबंधन की 26 फरवरी को होगी बैठक, परिसीमन आयोग के मसौदा प्रस्ताव पर होगी चर्चा</a></strong></p>

from india https://ift.tt/KiYsD7b
via