<p style="text-align: justify;"><strong>Uttar Pradesh Assembly Election 2022:</strong> केंद्रीय कानून राज्यमंत्री और करहल से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल से मैनपुरी में नुक्कड़ सभा के दौरान कुछ युवकों ने अभद्रता की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले कुछ युवक नुक्कड़ सभा में नारेबाजी कर रहे थे और फिर इन युवकों ने भाजपा प्रत्याशी संग गाली-गलौज की.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी एसपी बघेल ने माइक से ही युवकों को जवाब दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल भाजपा प्रत्याशी करहल विधानसभा के मीठेपुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. खबर ये भी है कि रास्ते में एसपी सिंह बघेल की गाड़ी को रोकने की भी कोशिश की गई.</p> <p style="text-align: justify;">मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव के सामने बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाया है. एसपी सिंह बघेल समाजवादी पार्टी के गढ़ में अखिलेश यादव के सामने ताल ठोंक रहे हैं. वो कह चुके हैं कि लोकतंत्र में कोई भी जगह किसी का गढ़ नहीं होती है, जब इंदिरा गांधी चुनाव हार सकती हैं, तो अखिलेश (यादव) क्यों नहीं हार सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सपा, बसपा से भी रहा है नाता</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस वक्त सत्यपाल सिंह बघेल मोदी सरकार में कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं. सत्यपाल सिंह का नाता सपा और बसपा दोनों से रहा है. वो तीन बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा सदस्य बन चुके हैं. वहीं बसपा भी उन्हें एक बार राज्यसभा भेज चुकी है. बघेल इटावा जिले के भाटपुरा उमरी से ताल्लुक रखते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><a href="https://ift.tt/R1wbeqc> IPL Auction 2022: राजस्थान ने 7.75 करोड़ में देवदत्त पडिकल को खरीदा, 8.50 करोड़ में बिके हेटमायर, स्टीव स्मिथ और सुरेश रैना रहे अनसोल्ड</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a href="https://ift.tt/MtlTaXC Auction 2022: पंजाब किंग्स ने कगीसो रबाडा को 9.25 करोड़ में खरीदा, कोलकाता ने पैट कमिंस को दिए इतने करोड़</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from india https://ift.tt/UwRxhj1
via
0 Comments