<p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र में पुणे जिले के जुन्नार तहसील में (<strong>Maharashtra Latest News</strong>) ट्रैकिंग के दौरान मधुमक्खियों द्वारा हमला कर दिये जाने के बाद 21 स्कूली विद्यार्थियों (School Students) को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि डायनेमिक इंग्लिश मीडियम स्कूल की आठवीं एवं नौवीं कक्षाओं के 64 विद्यार्थी चार शिक्षकों एवं चार अन्य कर्मियों के साथ अपराह्न करीब चार बजे अंबा-अंबिका गुफा के समीप ट्रैकिंग कर रहे थे, उसी बीच अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह की स्टूडेंट को होने लगी शिकायत</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुणे जिला परिषद के प्रखंड विकास अधिकारी शरदचंद्र माली ने बताया कि उन्हें नारायणगांव के एक अस्तपाल में भर्ती कराया गया. विघ्नहर नर्सिंग होम के विषविज्ञानी डॉ. सदानंद राउत ने बताया कि इन विद्यार्थियों ने उल्टी, शरीर पर चकत्ते, सांस में परेशानी और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>छह स्टूडेंट्स की हालत गंभीर</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिलहाल इसी नर्सिंग होम में बच्चों का इलाज चल रहा है. राउत ने कहा, ‘‘ जिन 21 बच्चों को मधुमक्खियों ने डंक मारा है, उनमें 19 लड़कियां हैं. इन सभी 21 में छह की हालत ब्लड प्रेशर गिर जाने से लगभग गंभीर है. बाकी सभी की स्थिति अभी स्थिर बताई जा रही है.’’</p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/0atlKMz War: वॉर के चौथे दिन भी जारी है यूक्रेन पर हमले, रूस का दावा- सेना ने घेरे दो बड़े शहर</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a href="https://ift.tt/a5Epr8D Ukraine War: क्या है SWIFT? आर्थिक चोट देकर रूस को 'मात' देने की कोशिश में अमेरिका और उसके सहयोगी देश</a></strong></p>
from india https://ift.tt/Sa3z5VB
via
0 Comments