About Me

header ads

केसीआर की उद्धव-शरद पवार से मुलाकात पर कांग्रेस ने उठाए सवाल तो बीजेपी बोली-2024 में हम पर नहीं पड़ेगा कोई असर

<p style="text-align: justify;">तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत फ्रंट खड़ा करने को लेकर यह मुलाकात हुई है.</p> <p style="text-align: justify;">बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तरह ही के चंद्रशेखर राव भी कांग्रेस के बिना तीसरे मोर्चे की वकालत कर रहे हैं. तीनों नेताओं की इस मुलाकात पर अब कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि क्या कोई भी विपक्षी गठबंधन कांग्रेस के बिना संभव है. वहीं बीजेपी का कहना है कि अगर शिवसेना और अन्य पार्टियां कोई थर्ड फ्रंट बनाती हैं, तब भी उसे कोई असर नहीं पड़ेगा.</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव मुंबई पधारे और सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं से मिलकर बोले कि बीजेपी के विरोध में विपक्षी गठबंधन बनाना चाह रहे हैं. क्या कांग्रेस के बग़ैर यह संभव है? यह सवाल अघाड़ी के नेताओं से है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, अगर शिवसेना और बाकी पार्टियां मिलकर तीसरा मोर्चा भी बना लें तब भी हम (एनडीए) पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. साल 2024 में बीजेपी दोबारा से सत्ता में आएगी. जिन पांच राज्यों में अभी चुनाव चल रहे हैं, वहां भी हम जीतेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुलाकात के बाद क्या बोले केसीआर</strong></p> <p style="text-align: justify;">केसीआर ने कहा, शरद पवार ने तेलंगाना राज्य बनने के समय समर्थन दिया था. हम उनका धन्यवाद देते हैं. यह देश ठीक से नहीं चल पा रहा है. ढंग से विकास नहीं हो पा रहा है. 75 साल के आज़ादी के बाद जिस तरह के हालात होने चाहिए वो नहीं हैं. नए एजेंडा और आशा के साथ देश को आगे ले जाने का वक्त आ गया है. जल्द से जल्द हम देश के अन्य पक्षों से बात करेंगे और सभी इकट्ठा बैठेंगे. आज तय हुआ है कि सभी लोगों से बात करके रास्ता हम निकालेंगे और उसके बाद जनता के सामने एक एजेंडा पेश करेंगे.</p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/elections/up-assembly-election-2022-yogi-adityanath-says-bjp-winning-karhal-slams-akhilesh-yadav-ann-2065824">करहल में बीजेपी की जीत तय, चुनाव 80 बनाम 20 हो गया हैः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ</a></strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/elections/up-assembly-election-2022-pm-narendra-modi-attacks-samajwadi-party-over-electricity-and-terrorism-2065682">अहमदाबाद बम धमाके का जिक्र, समाजवादी पार्टी पर करारा वार, हरदोई में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें</a></strong></p>

from india https://ift.tt/DV9hgBO
via

Post a Comment

0 Comments