About Me

header ads

UP MLC Election 2022: विधान परिषद की 36 सीटों पर दो चरणों में होंगे मतदान

<p style="text-align: justify;"><strong>UP MLC Election:</strong> एक तरफ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज है तो दूसरी ओर स्थानीय निकाय विधान परिषद सीटों (MLC) के चुनाव की अधीसूचना जारी हो गई है. चुनाव आयोग (Election commission) ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में 35 स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों की 36 विधान परिषद सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव दो चरणों में 3 और 7 मार्च को होंगे. इन सभी सदस्यों का कार्यकाल 7 मार्च को खत्म हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">चुनाव आयोग ने एक बयान में बताया कि मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र में दो सीटें हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि इन निर्वाचन क्षेत्रों में अलग-अलग चुनाव होंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 29 सीटों के लिए और दूसरे चरण में छह निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान होगा.</p> <p style="text-align: justify;">मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के लिए पहले चरण में मतदान होगा जिसमें दो सदस्य हैं. तीन मार्च को होने वाले पहले चरण के मतदान की अधिसूचना 4 फरवरी को जारी की जाएगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 7 मार्च को होने वाले मतदान की अधिसूचना 10 फरवरी को जारी की जाएगी. वोटों की गिनती 12 मार्च को होगी.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि यूपी में होने वाले विधान परिषद की स्थानीय निकाय की 36 सीटों पर जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत के सदस्य, नगर पालिका और नगर पंचायत के सदस्यों के शहरी निकायों नगर निगम के लिए चुने गए प्रतिनिधी भी वोट डालते हैं. इसके अलावा कैंट बोर्ड के निर्वाचित सदस्य और स्थानीय विधायक के अलावा स्थानीय सांसद भी वोट डालते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Covid In India: जानें पूरे देश में कौन हैं वे 15 जिले जहां कोरोना ने कहर बरपाया है" href="https://ift.tt/3g86Voe" target=""><strong>Covid In India: जानें पूरे देश में कौन हैं वे 15 जिले जहां कोरोना ने कहर बरपाया है</strong></a></p>

from india https://ift.tt/3Hf6THa
via

Post a Comment

0 Comments