About Me

header ads

UP Election: बीजेपी सांसद ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र, सीएम योगी आदित्यनाथ को मथुरा से प्रत्याशी बनाने का किया अनुरोध

<p style="text-align: justify;"><strong>UP Assembly Election 2022:</strong> उत्तर प्रदेश में इस साल की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की तरफ से जोर शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. तो वहीं एक दूसरे के खिलाफ जमकर सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने का अनुरोध किया है.</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी सांसद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में उनके अनुरोध करते हुए सीएम <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/3cOwIQF" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> को आगामी विधानसभा चुनाव में मथुरा के बीजेपी उम्मीदवार बनाने पर विचार करने को कहा है.&nbsp;समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पत्र में राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने जेपी नड्डा को लिखते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अपने कर्तव्य और चिंतन से प्रदेश में भारी प्रतिष्ठा अर्जित की है और प्रदेश वारियों की चिंतन की धारा बदल दी है. सीएम की तरफ से खुद यह ऐलान किया गया है कि पार्टी जहां से कहेगी वहां से वह चुनाव लड़ेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें: <a title="UP Election 2022: सीएम योगी की चुनावी सीट को लेकर कयासों का बाजार गर्म, अयोध्या और मथुरा पर बंटी संतों की राय" href="https://ift.tt/3EQ1Ivj" target="">UP Election 2022: सीएम योगी की चुनावी सीट को लेकर कयासों का बाजार गर्म, अयोध्या और मथुरा पर बंटी संतों की राय</a></p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">BJP Rajya Sabha MP Harnath Singh Yadav writes to party chief JP Nadda requesting him to consider fielding Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath from Mathura in the upcoming Assembly elections <a href="https://t.co/AUQvCBzMT0">pic.twitter.com/AUQvCBzMT0</a></p> &mdash; ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) <a href="https://twitter.com/ANINewsUP/status/1477865885930905600?ref_src=twsrc%5Etfw">January 3, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">हरनाथ सिंह यादव ने आगे लिखा है कि वैसे तो प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की इच्छा होगी कि सीएण योगी उनके विधानसभा से चुनाव लड़ें. लेकिन मैं बहुत विनम्र शब्दों में निवेदन करना चाहता हूं कि ब्रज क्षेत्र की जनता की विशेष इच्छा है कि योगी जी भगवान श्रीकृष्ण जी की नगरी मथुरा से चुनाव लड़ें और यह पत्र मुझे खुद भगवान श्रीकृष्ण जी ने लिखने के लिए प्रेरित किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में बीजेपी, कांग्रेस और AAP में कांटे की टक्कर, जानिए सरकार बनाने को लेकर क्या कहता है सर्वे?" href="https://ift.tt/3FO7r6b" target="">Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में बीजेपी, कांग्रेस और AAP में कांटे की टक्कर, जानिए सरकार बनाने को लेकर क्या कहता है सर्वे?</a></strong></p>

from india https://ift.tt/34g9JNA
via

Post a Comment

0 Comments