<p style="text-align: justify;"><strong>Gallantry Medals:</strong> गणतंत्र दिवस (Republic Day) की पूर्व संध्या पर सरकार ने सशस्त्र सेनाओं के वीरता और अन्य मेडल (Gallantry Medals) की घोषणा कर दी है. इस साल सरकार ने 384 वीरता और दूसरे 'डिफेंस डेकोरेशन' देने का ऐलान किया है. इनमें से नौ मरणोपरांत सहित 12 शौर्य चक्र (Shaurya Chakras) हैं और 4 उत्तम युद्ध सेवा मेडल (Uttam Yudh Seva Medals) हैं. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता सूबेदार नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को सरकार ने परम विशिष्ट सेवा मेडल यानि पीवीएसएम से नवाजा है. हाल के दिनों तक पूर्वी लद्दाख में चीन से सटी एलएसी पर सेना की बागडोर संभालने वाले लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन को उत्तम युद्ध सेवा मेडल (यूवाईएसएम) से नवाजा गया है.</p> <p style="text-align: justify;">रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस साल 12 शौर्य चक्र के अलावा 29 परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम), 04 उत्तम युद्ध सेवा मेडल (यूवाईएसएम), 53 अतिविशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम), 13 युद्ध सेवा मेडल (वाईएसएम), 125 विशिष्ट सेवा मेडल (वीएसएम), 84 सेना मेडल (वीरता), 02 वायुसेना मेडल (वीरता), 40 सोेमा मेडल, 08 नौसेना मेडल 14 वायुसेना मेडल शामिल हैं. पूर्वी लद्दाख में चीन के खिलाफ ऑपरेशन स्नो लैपर्ड में शामिल होने के लिए 14 अधिकारियों को मैन्शन इन डिस्पेच' से नवाजा गया है.</p> <p style="text-align: justify;">जिन 12 शूरवीरों को शौर्य चक्र से नवाजा गया है उनमें छह थलसेना के हैं (पांच मरणोपरांत) और और सीआरपीएफ के भी छह हैं (चार मरणोपरांत सहित). शौर्य चक्र शांति काल में वीरता का तीसरा सबसे बड़ा पदक है. जिन 12 सैनिकों को शौर्य चक्र से नवाजा गया है, वे हैं</p> <p style="text-align: justify;">1. नायब सूबेदार श्रीजिथ एम., मद्रास रेजीमेंट (मरणोपरांत)</p> <p style="text-align: justify;">2. हवलदार अनिल कुमार, राजपूत रेजीमेंट, 44 राष्ट्रीय राईफल्स (मरणोपरांत)</p> <p style="text-align: justify;">3. हवलदार काशिरे बम्मनली, इंजीनियरिंग कोर, 44 राष्ट्रीय राईफल्स (मरणोपरांत)</p> <p style="text-align: justify;">4. हवलदार पिंकू कुमार, जाट रेजीमेंट, 34 राष्ट्रीय राईफल्स (मरणोपरांत)</p> <p style="text-align: justify;">5. सिपाही एम जसवंत कुमार, मद्रास रेजीमेंट (मरणोपरांत)</p> <p style="text-align: justify;">6. राइफलमैन राकेश शर्मा, असम राईफल्स</p> <p style="text-align: justify;">7. दिलीप मलिक, डिप्टी कमांडेंट, कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ</p> <p style="text-align: justify;">8. अनिरूद्ध प्रताप सिंह, अस्सिटेंट कमांडेंट, कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ</p> <p style="text-align: justify;">9. हेड कांस्टेबल अजीत सिंह, कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ (मरणोपरांत)</p> <p style="text-align: justify;">10. कांस्टेबल अजीत कुमार, कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ (मरणोपरांत)</p> <p style="text-align: justify;">11. कांस्टेबल पूर्णानंद, कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ (मरणोपरांत)</p> <p style="text-align: justify;">12. हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार उरावन, 11 बटालियन, सीआरपीएफ (मरणोपरांत)</p> <p style="text-align: justify;">वीरता मेडल के अलावा जिन सैनिकों को 'डिफेंस डेकोरेशन' से नवाजा गया है उनमें सबसे बड़ा नाम है ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता, सूबेदार नीरज चोपड़ा का. सरकार ने नीरज चोपड़ा को पीवीएसएम से सम्मानित किया है. अभी तक पीवीएमएम लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों को ही अमूमन दिया जाता रहा था. इस साल डिफेंस इंटीलेजेंस एजेंसी (डीआईए)के चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल के जी एस ढिल्लन को पीवीएसएम से नवाजा गया है.</p> <p style="text-align: justify;">लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर (14 कोर) के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन को उत्तम युद्ध सेवा मेडल (यूवाईएसएम) से नवाजा गया है. हाल ही में अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद उनका तबादला दिल्ली स्थित सेना मुख्यालय कर दिया गया था. श्रीनगर स्थित चिनार कोर ( 15 कोर) के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडे को भी यूवाईएसएम से नवाजा गया है. नागालैंड स्थित 3 कोर (स्पियर कोर) के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल जॉनसन पी मैथ्यू और तेजपुर (असम) स्थित 4 कोर के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल रवीन खोसला को भी यूवाईएसएम दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Republic Day 2022 की पूर्व संध्या पर प्रेसिडेंट मेडल फॉर पुलिस का हुआ एलान, जानें किसे क्या मिला" href="https://ift.tt/32vIcXZ" target=""><strong>Republic Day 2022 की पूर्व संध्या पर प्रेसिडेंट मेडल फॉर पुलिस का हुआ एलान, जानें किसे क्या मिला</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="राजपथ पर 73वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयारी पूरी, खास मेहमान से लेकर फ्लाई पास्ट तक के बारे में जानें" href="https://ift.tt/33TwXsO" target="">राजपथ पर 73वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयारी पूरी, खास मेहमान से लेकर फ्लाई पास्ट तक के बारे में जानें</a></strong></p>
from india https://ift.tt/3tTk8JQ
via
0 Comments