<p style="text-align: justify;"><strong>Weather Forecast Today, IMD Alert: </strong>मौसम विभाग के अनुसार पिछले दो दिनों से हो रहे बर्फबारी और बारिश के कारण कई राज्यों में एक बार फिर शीतलहर लौट सकती है. वहीं जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Weather) और लद्दाख (Ladakh) के आस-पास के इलाकों पर बने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पूर्वोत्तर राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;">एक तरफ जहां उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) और उत्तरी कश्मीर के कई क्षेत्रों में बर्फबारी होने ने तापमान शून्य के नीचे दर्ज किया गया है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ी है. बता दें कि पहाड़ों पर बर्फबारी का असर पूरे देश पर पड़ा है और दिल्ली (Delhi Weather Update) से लेकर पंजाब तक एक बार पिर शीतलहर के चपेट में है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार</strong></p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में बारिश नहीं होगी लेकिन ठंड बढ़ सकती है और आसमान में कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली की एयर क्वालिटी की बात करें तो राजधान में दो दिन लगातार हुए बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण में गिरावट आई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, गुरुवार की सुबह, AQI 235 के साथ यहां की एयर क्वालिटी में सुधार हुआ और यह 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 ‘गंभीर’ माना जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पूर्वी यूपी में मौसम साफ</strong></p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 30 दिसंबर को पूर्वी यूपी के भागों में मौसम साफ हो जाएगा. लेकिन, अन्य पूर्वी राज्यों में मौसमी हलचल अभी जारी रहेगी. इसके अलावा उत्तरखंड के पूर्वी इलाकों में बारिश होने की संभावना है लेकिन मैदानी इलाकों जैसे पंजाब हरियाणा और राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/3eCidAC कोरोना के नए वेरिएंट ने अमेरिका में बरपाया कहर, पिछले सात दिनों में मिले ढाई लाख से ज्यादा नए केस</a></strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/rahul-gandhi-leaves-for-italy-likely-to-remain-out-of-india-for-few-days-sources-2027797">विदेश यात्रा पर गए Rahul Gandhi, कांग्रेस बोली- अनावश्यक अफवाह न फैलाएं</a></strong></p>
from india https://ift.tt/3HnAbDi
via
0 Comments