About Me

header ads

Watch: मनोहर लाल खट्टर बोले- खुले में नमाज पढ़ने की प्रथा बर्दाश्त नहीं, सौहार्दपूर्ण समाधान निकालेगी सरकार

<p style="text-align: justify;"><strong>Haryana CM Statement:</strong> गुरुग्राम में खुले स्थानों पर जुमे की नमाज अदा करने पर कई हिंदू संगठनों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि खुले में नमाज पढ़ने की प्रथा को &lsquo;&lsquo;बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.&rsquo;&rsquo; खट्टर ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन के खुले स्थानों पर नमाज के लिए कुछ स्थानों को आरक्षित करने का पूर्व निर्णय वापस ले लिया गया है और राज्य सरकार अब इस मुद्दे का सौहार्दपूर्ण समाधान निकालेगी.</p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में खुले स्थानों पर नमाज अदा करने पर कई दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा उठाई गई आपत्तियों को लेकर एक सवाल के जवाब में गुरुग्राम में संवाददाताओं से कहा, &lsquo;&lsquo;यहां (गुरुग्राम) खुले में नमाज पढ़ने की प्रथा बर्दाश्त नहीं की जाएगी...लेकिन हम सौहार्दपूर्ण समाधान निकालेंगे.&rsquo;&rsquo; खट्टर ने कहा, &lsquo;&lsquo;सभी को (प्रार्थना करने के लिए) सुविधा मिलनी चाहिए, लेकिन किसी को भी दूसरों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए. इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/AutipQKlYyc" width="699" height="393" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Farmers Protest: किसान 'घर वापसी' को तैयार, राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- इस सत्याग्रह की आज आखिरी रात" href="https://ift.tt/3IFXMR2" target="">Farmers Protest: किसान 'घर वापसी' को तैयार, राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- इस सत्याग्रह की आज आखिरी रात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">खुले स्थानों पर नमाज के लिए कुछ स्थान निर्धारित करने के जिला प्रशासन के फैसले को वापस लेने पर उन्होंने कहा, "हमने पुलिस और उपायुक्त से कहा है कि इस मुद्दे को सुलझाया जाए...अगर कोई नमाज अदा करता है, किसी के स्थान पर पाठ करता है तो हम उस पर कोई आपत्ति नहीं है.&rsquo;&rsquo; उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;धार्मिक स्थल इसी मकसद से बनाए जाते हैं कि लोग वहां जाएं और पूजा-अर्चना करें. इस तरह के कार्यक्रम खुले में नहीं होने चाहिए.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">खट्टर ने कहा, &lsquo;&lsquo;खुली जगहों पर नमाज पढ़कर टकराव से बचना चाहिए. हम (दो पक्षों के बीच) टकराव की भी इजाजत नहीं देंगे.'&rsquo; पिछले कुछ महीनों में, कुछ हिंदू संगठनों के सदस्य उन जगहों पर इकट्ठा हो जाते हैं, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग खुले स्थान पर &lsquo;नमाज' अदा करते हैं और &lsquo;&lsquo;भारत माता की जय&rsquo;&rsquo; और &lsquo;&lsquo;जय श्री राम&rsquo;&rsquo; के नारे लगाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Gen Bipin Rawat Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए सीडीएस बिपिन रावत, नम आंखों से बेटियों ने किया माता-पिता का अंतिम संस्कार" href="https://ift.tt/31LHt4j" target="">Gen Bipin Rawat Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए&nbsp;</a><a title="सीडीएस बिपिन रावत" href="https://ift.tt/3y5oL3k" data-type="interlinkingkeywords">सीडीएस बिपिन रावत</a><a title="Gen Bipin Rawat Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए सीडीएस बिपिन रावत, नम आंखों से बेटियों ने किया माता-पिता का अंतिम संस्कार" href="https://ift.tt/31LHt4j" target="">, नम आंखों से बेटियों ने किया माता-पिता का अंतिम संस्कार</a></strong></p>

from india https://ift.tt/3IAFQXU
via

Post a Comment

0 Comments