<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>Tripura Police:</strong> त्रिपुरा के धलाई जिले में एसिड को शराब समझ कर पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है. त्रिपुरा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि धलाई के मनु पुलिस स्टेशन के थाने में ऐसा मामला दर्ज किया गया है. </span><span style="font-weight: 400;">स्थानीय पुलिस की सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDPO) रत्न सदन जमातिया ने मृतकों की पहचान के बारे में जानकारी दी है. शराब पीने की वजह से मारे गए लोगो में कृष्णा जय पारा के सचिंद्र रियांग (22), स्थानीय हजराधन पारा के अधिराम रियांग (40) और नेपालतिला क्षेत्र के भाबीराम रियांग (38) हैं.</span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">एसडीपीओ ने कहा कि तीनों ने अत्यधिक शराब के नशे में शराब के बजाय गलती से रबर शीट के लिए रखे तेजाब का सेवन कर लिया. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि नेपालटिला थाना क्षेत्र के डेमचेरा क्षेत्र निवासी भाबीराम रियांग की पत्नी और बच्चे पिछले शुक्रवार को 82 मील दूर कंचनचारा स्थित अपनी ससुराल गए हुए थे. </span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">सोमवार को भाबीराम को उनके बेटे की हालत गंभीर होने की सूचना मिली और वह इस स्थिति में अपने बेटे से मिलने कंचनचारा पहुंचे हुए थे. सोमवार की रात कंचनचारा में पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें मृतक समेत दस लोग शामिल हुए थे. पार्टी में अत्यधिक शराब का सेवन करने के बाद तीनों ने गलती से एसिड पी लिया. पुलिस ने कहा कि वे नशे की हालत में शराब और एसिड के बीच अंतर का पता नहीं कर सके थे.</span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"> </span><span style="font-weight: 400;">इस घटना के तुरंत बाद दोनों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया था. जहां से उनकी हालत को देखते हुए बुधवार सुबह को जिला अस्पताल भेजा गया था. जिला अस्पताल में पहुंचने के बाद वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. </span></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Kalicharan Maharaj Arrested: कालीचरण मध्य प्रदेश के खुजराहो से गिरफ्तार, महात्मा गांधी के खिलाफ की थी अमर्यादित टिप्पणी" href="https://ift.tt/3HkuTIz" target="_blank" rel="noopener">Kalicharan Maharaj Arrested: कालीचरण मध्य प्रदेश के खुजराहो से गिरफ्तार, महात्मा गांधी के खिलाफ की थी अमर्यादित टिप्पणी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="JK Encounter: कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में 2 पाकिस्तानी समेत जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकियों को किया ढेर" href="https://ift.tt/3JuILC0" target="_blank" rel="noopener">JK Encounter: कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में 2 पाकिस्तानी समेत जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकियों को किया ढेर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from india https://ift.tt/3Ey6vkY
via
0 Comments