About Me

header ads

PM Modi Twitter ID Hack: हैक हुआ पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट, बिटकॉइन को लेकर लिखी गई थी ये बात

<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi Twitter account Hack:</strong> देश के प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/3sJAiTn" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह समय-समय पर सामाजिक मुद्दों पर ट्विटर पर अपनी बात रखते रहते हैं. वहीं पीएम मोदी की ट्विटर अकाउंट हैकर्स की पहुंच से दूर नहीं है. शनिवार देर रात हैकर्स ने पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट में सेंध लगा दी है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल हैकर्स ने पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट को निशाना बनाते हुए उसे हैक कर कुछ ट्वीट किए गए, जिसमें बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दिए जाने की बात कही गई. प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट 12 दिसंबर की सुबह 2 बजे के करीब हैक किया गया.<br /><img src="https://ift.tt/3oKB1mS" /></p> <p style="text-align: justify;">हालांकि हैक होने के बाद किया गया पहला ट्वीट चंद मिनट बाद ही उसे डिलीट कर दिया गया और एक बार फिर उसी ट्वीट को दोबारा किया गया. वहीं इस ट्वीट को भी हटा लिया गया. PMO की ओर से आधिकारिक रूप से इस बात की जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">The Twitter handle of PM <a href="https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi</a> was very briefly compromised. The matter was escalated to Twitter and the account has been immediately secured.<br /><br />In the brief period that the account was compromised, any Tweet shared must be ignored.</p> &mdash; PMO India (@PMOIndia) <a href="https://twitter.com/PMOIndia/status/1469786236990607361?ref_src=twsrc%5Etfw">December 11, 2021</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">PMO की ओर से किए गए ट्वीट में जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है. मामला की जानकारी ट्विटर को दे दी गई है. वहीं अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है. इसके साथ ही कहा गया है कि हैक किए जाने के दौरान ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए किसी भी ट्वीट को अनदेखा किया जाना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/3yfZ9Rs Killed In Accident: धरना स्थल से घर लौट रहे दो किसानों की सड़क दुर्घटना में मौत</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3dFL71Z Gandhi on Modi Government: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, कहा- &lsquo;छवि बचाओ, फोटो छपवाओ&rsquo; है बीजेपी का असली नारा</strong></a><br /><br /></p>

from india https://ift.tt/3ykIa0E
via

Post a Comment

0 Comments