About Me

header ads

Omicron Death: देश में ओमिक्रोन से पहली मौत! नाइजीरिया से लौटा था शख्स, महाराष्ट्र सरकार ने किया इनकार

<p style="text-align: justify;"><strong>Omicron Maharashtra</strong>: देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से मौत का पहला मामला सामने आ गया है. हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने मौत की वजह को कोरोना नहीं माना लेकिन उसकी मौत के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की जो रिपोर्ट आई उसमें पता चला है कि वो ओमिक्रोन संक्रमित था.</p> <p style="text-align: justify;">ये शख्स हाल ही में नाइजीरिया से लौटा था. 52 साल के इस शख्स की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. पिंपरी चिंचवाड में इस शख्स का इलाज चल रहा था. म्यूनिसिपल कॉरपोर्रेशन के अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. ये शख्स करीब 13 साल से डायबिटीज से पीड़ित था.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, महाराष्ट्र में एक बार फिर हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. राज्य में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 5 हजार 368 केस सामने आए. कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र के मंत्री बालासाहेब थोराट भी आ गए हैं. गुरुवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन के 198 नए मामले सामने आए, जिनमें से 190 मामले अकेले मुंबई में दर्ज किए गए. राज्य में सामने आए ओमिक्रोन के 198 नए मामलों में से केवल 30 ने हाल में विदेश यात्रा की थी. ठाणे शहर में <a title="ओमिक्रोन" href="https://ift.tt/3ea8FfF" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> के चार मामले जबकि सतारा, नांदेड़, पुणे और पिंपरी चिंचवाड नगर निगम क्षेत्रों से एक-एक मामला सामने आया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महाराष्ट्र एक बार फिर सबसे ज्यादा संकट</strong><br />मुंबई में अभी जो हालात नजर आ रहे हैं अगर ऐसा ही रहा तो मुंबई में रोज 50 हजार से लेकर 1 लाख तक कोरोना के नए केस सामने आ सकते हैं. कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार हर 24 घंटे में टास्क फोर्स के साथ मीटिंग कर रही है. आने वाले 24 घंटे में राज्य सरकार कोई बड़ा फैसला कर सकती है. एक बात साफ है कि पिछली बार की तरह ही महाराष्ट्र एक बार फिर सबसे ज्यादा संकट में नजर आ रहा है. इसलिए वहां के लोगों को सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <div><strong><a href="https://ift.tt/3mHn5c8 Threat: नए साल का जश्न रहेगा फीका, दिल्ली से महाराष्ट्र तक इन राज्यों में लागू ये पाबंदियां, जानिए</a></strong></div> <div>&nbsp;</div> <div><strong><a href="https://ift.tt/34aJJmJ Omicron: न्यू ईयर से पहले महाराष्ट्र सरकार ने और सख्त किए कोरोना प्रतिबंध, आधी रात से होंगे लागू, जानें नई गाइडलाइन</a></strong></div>

from india https://ift.tt/3sRogcV
via

Post a Comment

0 Comments