About Me

header ads

Income Tax Raid: पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी के बाद योगी-अखिलेश में वार-पलटवार, अब तक 177 करो़ड़ बरामद

<p style="text-align: justify;"><strong>Income Tax Raid:</strong> उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Elections) से ठीक पहले इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) में वार-पलटवार का दौरा जारी है. कानपुर-कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के ठिकानों से अब तक 177 करो़ड़ कैश और भारी मात्रा में सोना चांदी बरामद हुआ है. सर्च अभी भी जारी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब कन्नौज के घर पर सबकी नजर</strong></p> <p style="text-align: justify;">इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज वाले घर में इनकम टैक्स और जीएसटी इंटेलिजेंस विभाग की छापेमारी चल रही है. कानपुर से 177 करोड़ की बरामदगी के बाद अब कन्नौज के घर पर सबकी नजर है कि यहां से नोटों का कितना बड़ा खजाना निकलने वाला है. फिलहाल कन्नौज वाले घर से अबतक क्या बरामद हुआ है, इसकी कोई जानकारी नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जहां-जहां नोट छिपाए गए हैं, उन जगहों को तोड़ा जा रहा है</strong></p> <p style="text-align: justify;">सबसे बड़ी खबर तो ये है कि 177 करोड़ के नोट मिलने के बाद भी ये छापेमारी अभी 2-3 दिनों तक और चलने वाली है. अभी भी घर के एक गेट को छोड़कर बाकी सभी दरवाजे सील हैं. हर गेट पर CGST एक्ट 2017 के सेक्शन 67 का जिक्र करते हुए सील करने का नोटिस चस्पा है. जानकारी के मुताबिक जहां-जहां नोट छिपाए गए हैं, उन जगहों को तोड़ा जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">चुनाव से पहले ये छापेमारी यूपी में चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है. इस घर से कितनी दौलत और निकलेगी ये जानने की दिलचस्पी यूपी के आम जन से लेकर नेताओं तक में है. इन्कम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने पीयूष जैन के दोनों बेटे प्रत्यूष जैन और मोलू जैन को भी घर के अंदर लेकर आई है और उनसे पूछताछ हो रही है. उनके साथ घर के अलग-अलग कमरे की तलाशी ली जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>योगी ने साधा अखिलेश पर निशाना</strong></p> <p style="text-align: justify;">यूपी के चुनावी माहौल में ये बड़ा चुनावी मुद्दा बन चुका है. बीजेपी के लिए पीयूष जैन को समाजवादी पार्टी से जोड़ कर अखिलेश को निशाने पर लेना आसान हो गया है. सच क्या है, ये पता चलना बाकी है, लेकिन समाजवादी पार्टी भी लगातार पीयूष जैन से अपने रिश्ते को खारिज कर रही है. शनिवार को आगरा में सीएम योगी ने इस छापे को इशारों में समाजवादी पार्टी से जोड़ दिया और चुनावी माहौल में एसपी पर निशाना साधा. <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/3cOwIQF" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> ने कहा, &lsquo;&rsquo;अभी छापे में लगभग 200 करोड़ रुपए जो मिले हैं, वो गरीब के अन्न का है. इन लोगों को 5 साल तक जनता ने सत्ता से बाहर रखा, इसके बावजूद इनकम टैक्स विभाग को इन लोगों के घरों में ₹200-₹200 करोड़ मिल रहे हैं.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अखिलेश का सीएम योगी पर पलटवार</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में इत्र कारोबारी को समाजवादी पार्टी का करीबी बताया था और अब सीएम योगी भी अखिलेश यादव की पार्टी पर हमला बोल रहे हैं, लेकिन अखिलेश यादव की पार्टी लगातार पीयूष जैन से अपने रिश्ते को नकार रही है. एक बार फिर अखिलेश यादव ने ट्वीट पर जवाब दिया है. अखिलेश ने लिखा, &lsquo;&rsquo;उप्र के माननीय सत्ताधारी कह रहे हैं कि जो सत्ता से दूर है उसके पास पैसे कहां से आये. इसका मतलब साफ है कि भाजपा मानती है कि सत्ता में रहने पर वो भ्रष्टाचार से पैसा कमाती है, वसूली से भी, ट्रांसफ़र-पोस्टिंग और बुलडोजर का डर दिखाकर भी, चंदे और बोरी की चोरी से भी. शर्मनाक बयान!&rsquo;&rsquo;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">उप्र के माननीय सत्ताधारी कह रहे हैं कि जो सत्ता से दूर है उसके पास पैसे कहाँ से आये, इसका मतलब साफ़ है कि भाजपा मानती है कि सत्ता में रहने पर वो भ्रष्टाचार से पैसा कमाती है, वसूली से भी, ट्रांसफ़र-पोस्टिंग और बुलडोजर का डर दिखाकर भी, चंदे और बोरी की चोरी से भी&hellip;<br /><br />शर्मनाक बयान!</p> &mdash; Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href="https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1474752634238078977?ref_src=twsrc%5Etfw">December 25, 2021</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">ये वार-पलटवार अभी चुनाव तक चलता रहेगा, क्योंकि जीएसटी इंटेलिजेंस और इनकम टैक्स विभाग के 15 लोग अब भी पीयूष जैन के घर के भीतर अपने काम में जुटे हैं. 177 करोड़ नकद के साथ-साथ अब तो पीयूष जैन के घर से सोना बरामद होने की खबर आई है.</p> <p><iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3dXzmnS" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe> <iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3292Uwp" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe></p>

from india https://ift.tt/3emkSOy
via

Post a Comment

0 Comments