<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>Omricon Threat:</strong> आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) ने कोरोना (Covid-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को डिटेक्ट करने के लिए एक नई तकनीक विकसित की है. इस नई तकनीक के जरिए मात्र 90 मिनट में Omicron वेरिएंट को डिटेक्ट किया जा सकता है. अभी दुनिया भर में Omicron वेरिएंट की पहचान के लिए Next Generation Sequencing Method का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी रिपोर्ट आने में लगभग दो से तीन दिन का समय लग जाता है. आईआईटी दिल्ली की तरफ से ये दावा किया गया है कि ये तकनीक specific mutation को डिटेक्ट करती है जो केवल Omicron वेरिएंट में मौजूद है और कोविड के अन्य वेरिएंट में मौजूद नहीं है.</span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">इस तकनीक को आईआईटी दिल्ली के कुसुमा स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंस ने डेवलप किया है. आईआईटी दिल्ली की तरफ से जारी स्टेटमेंट के अनुसार,"इस तकनीक को सिंथेटिक DNA फ्रैगमेंट्स का इस्तेमाल करके डेवलप किया गया है. DNA फ्रैगमेंट्स की मदद से कोरोना के Omicron वेरिएंट की पहचान की गई है. अब इस RT-PCR की मदद से Omicron वेरिएंट को केवल 90 मिनट में डिटेक्ट किया जा सकता है."</span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">दुनिया भर के लिए इस समय कोविड का Omicron वेरिएंट सबसे ज्यादा चिंताजनक बना हुआ है. ऐसे में इस तरह की तकनीक काफी मददगार साबित हो सकती है. इस समय भारत में Omicron के खतरे को देखते हुए Airport पर सख्त स्क्रीनिंग की जा रही है. इस तकनीक का इस्तेमाल करके जल्द से जल्द Omicron से संक्रमित लोगो की पहचान की जा सकती है और उन्हें आइसोलेट किया जा सकता है.</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Omicron Variant: डेल्टा से अलग है ओमिक्रोन वेरिएंट के लक्षण, जानें 3 तीन सबसे कॉमन Symptoms" href="https://ift.tt/3rYtYcg" target="_blank" rel="noopener">Omicron Variant: डेल्टा से अलग है ओमिक्रोन वेरिएंट के लक्षण, जानें 3 तीन सबसे कॉमन Symptoms</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है ओमिक्रोन वेरिएंट</strong></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">ओमिक्रोन कोरोना वायरस का नया वेरिएंट है. जो अपने में बहुत ज्यादा संक्रामक क्षमता रखता है. ऐसा माना जा रहा है कि यह वायरस वैक्सीनेटेड आबादी को भी प्रभावित कर सकता है. इसी वजह से इस वेरिएंट ने पूरी दुनिया में असमंजसता और अनिश्चितता का माहौल बना रखा है. अभी तक इस वेरिएंट की पुष्टी भारत समेत अन्य 56 देशों में हो चुकी है.&nbsp; </span><span style="font-weight: 400;">WHO के अनुसार अभी इस वेरिएंट पर उनकी रिसर्च चल रही है. फिर भी इसकी संक्रामक क्षमता को देखते हुए इसे Variant Of Concern माना गया है.&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Srinagar Terrorist Attack: श्रीनगर आतंकी हमले के मामले में PM Modi ने मांगी जानकारी, शहीद जवानों के प्रति जाहिर की संवेदना" href="https://ift.tt/3pLjqus" target="_blank" rel="noopener">Srinagar Terrorist Attack: श्रीनगर आतंकी हमले के मामले में PM Modi ने मांगी जानकारी, शहीद जवानों के प्रति जाहिर की संवेदना</a></strong></p>

from india https://ift.tt/3IO1CY6
via