About Me

header ads

Earthquake In Port Blair: पोर्ट ब्लेयर में महसूस हुए तेज भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.3 तीव्रता

<p><strong>Earthquake News:</strong> अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman Nicobar Islands) की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप के झटके सुबह करीब 5.30 बजे महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई. वहीं भूकंप का केंद्र द्वीप से 165 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में रहा.</p> <p><strong>आखिर क्यों आता है भूकंप?</strong></p> <p>धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है. इनर कोर, आउटर कोर, मैन्टल और क्रस्ट कोर. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर के नाम से जाना जाता है. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है. इसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है. ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर हिलती-डुलती रहती हैं. जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिलने लगती है तो उसे भूकंप कहते हैं. ये प्लेट क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">An earthquake of magnitude 4.3 occurred around 5:30 this morning 165km SSE of Portblair, Andaman and Nicobar island: National Center for Seismology <a href="https://t.co/PaKZtkPcAH">pic.twitter.com/PaKZtkPcAH</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1475989266735923200?ref_src=twsrc%5Etfw">December 29, 2021</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>ऐसे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता</strong></p> <p>भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए रिक्टर स्केल का पैमाना इस्तेमाल किया जाता है. इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है. रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के अंकों के आधार पर मापा जाता है. भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/3mBrU6r Election 2022: क्या बीजेपी यूपी चुनाव टालने का षडयंत्र कर रही है? छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल</a></strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/3JtE6QS Test Player of The Year: Ashwin के नॉमिनेशन पर Pakistan में बवाल, फैंस बोले- हैरानी हो रही कि...</a></strong></p>

from india https://ift.tt/3JrZ5U4
via

Post a Comment

0 Comments