About Me

header ads

Corona Vaccination: हेल्थवर्कर्स और बुजुर्गों को बूस्टर डोज देने के PM मोदी के ऐलान को राहुल गांधी ने बताया सही कदम, बोले- केन्द्र ने माना मेरा सुझाव

<p style="text-align: justify;"><strong>Rahul Gandhi on Booster Dose:</strong> <a title="ओमिक्रोन" href="https://ift.tt/3ea8FfF" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> के बढ़ते खतरे और देश में कोरोना की एक और लहर की आशंका के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार की रात फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ केयर को बूस्टर डोज देने का ऐलान किया. इसके साथ ही, 60 से ज्यादा आयु-वर्ग के गंभीर बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों को प्रिकॉशन डोज डॉक्टरों की सलाह पर देने की भी घोषणा की. प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले पर विभिन्न राजनीतिक दलों की तरफ से प्रतिक्रिया दी जा रही है और उनके इस फैसले की तारीफ की जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तरफ से किए गए बूस्टर डोज के ऐलान को बिल्कुल सही कदम करार दिया है.&nbsp; राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा- केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज़ का मेरा सुझाव मान लिया है- ये एक सही क़दम है. देश के जन-जन तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुंचानी होगी.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज़ का मेरा सुझाव मान लिया है- ये एक सही क़दम है। देश के जन-जन तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुँचानी होगी।<a href="https://twitter.com/hashtag/BoosterJab?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#BoosterJab</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/VaccinateIndia?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#VaccinateIndia</a> <a href="https://ift.tt/3sASgcK> &mdash; Rahul Gandhi (@RahulGandhi) <a href="https://twitter.com/RahulGandhi/status/1474945832004763656?ref_src=twsrc%5Etfw">December 26, 2021</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अशोक गहलोत बोले- हमारी मांग स्वीकार करने पर हो रही खुशी</strong></p> <p style="text-align: justify;">राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पीएम मोदी के इस फैसले पर खुशी जताई है. अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा- विशेषज्ञों की राय के अनुसार हमने कई दफा पत्र लिखकर प्रधानमंत्री जी से कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज एवं बच्चों की वैक्सीन के संबंध में दिशा निर्देश जारी करने की मांग की. मुझे प्रसन्नता है कि आज हमारी मांग को स्वीकार कर प्रधानमंत्री जी ने बूस्टर डोज एवं 15 साल से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन की घोषणा की है. वैक्सीन एवं कोविड प्रोटोकॉल ही कोविड से लड़ने का तरीका है. उन्होंने आगे कहा कि मेरा विनम्र आग्रह है कि सभी लोग कोविड की गंभीरता समझकर वैक्सीनेशन करवायें और इस छुट्टियों के सीजन में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आनंद शर्मा ने कहा- स्वागत योग्य फैसला</strong></p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बूस्टर डोज के ऐलान को स्वागत योग्य करार दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- फ्रंटलाइन वर्कर्स, बुजुर्गों और को-मॉर्बिटीज लोगो को बूस्टर डोज देने के लिए तत्काल निर्णय लेने के फैसले पर पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं. इसके साथ ही, किशोरों को वैक्सीनेशन लगाने के फैसले का भी स्वागत करते हैं. आइये मिलकर अपने लोगों की सुरक्षा करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केजरीवाल बोले- पीएम की घोषणा से खुश हूं</strong></p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी के इस ऐलान की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवाल ने भी तारीफ करते हुए कहा कि वे इस फैसले से खुश हैं. अरविंद केजरीवाल ने अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड-19 निरोधक टीकों की बूस्टर खुराक देने की प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/3sJAiTn" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> द्वारा की गई घोषणा पर शनिवार को प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह सभी लोगों को दी जानी चाहिए. केजरीवाल ने यह भी कहा कि यह जानकर प्रसन्नता हुई कि अब 15-18 वर्ष की आयु के बच्चों को भी कोविड-19 रोधी टीका दिया जाएगा. इस सप्ताह के शुरू में, केजरीवाल ने केंद्र से आग्रह किया था कि वे टीके की दोनों खुराक पहले से ही ले चुके व्यक्तियों को कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक देने की अनुमति दें. उन्होंने साथ ही कहा था कि दिल्ली सरकार के पास ऐसा करने के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा है.</p> <p style="text-align: justify;">केजरीवाल ने ट्वीट किया, &lsquo;&lsquo;मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए बूस्टर खुराक की घोषणा की. बूस्टर खुराक सभी को दी जानी चाहिए. इसके अलावा, 15-18 साल के बच्चों को अब टीका लगाया जाएगा, यह सुखद बात है.&rsquo;&rsquo; दिल्ली में, लक्षित 1.48 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एक खुराक दे दी गई है, जबकि 70 प्रतिशत ने दोनों खुराक ली है.</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p><iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3dXzmnS" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe> <iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3292Uwp" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe></p>

from india https://ift.tt/3FtwhYJ
via

Post a Comment

0 Comments