<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra News: </strong>केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) के बेटे और बीजेपी विधायक (BJP MLA) नितेश राणे (Nitesh Rane) पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. दरअसल 10 दिनों पहले महाराष्ट्र के कंकावली में संतोष परब पर चार अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था. पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश शुरू की तो हमले के पीछे के तार बीजेपी नेता नारायण राणे के बेटे नितेश राणे तक जा पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में नितेश राणे को समन भी जारी किया है.</p> <p style="text-align: justify;">यह पूरा मामला सिंधुदुर्ग जिला बैंक चुनाव से जुड़ा हुआ है. दरअसल सिंधुदुर्ग जिला बैंक की 19 सीटों पर कुछ दिनों बाद चुनाव होने हैं, जिसमें सतीश सावंत, नारायण राणे के करीबी रह चुके और इन दिनों शिवसेना में नितेश राणे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं वह भी चुनाव में खड़े हैं और उन्हीं का प्रचार का काम संतोष परब देख रहे थे. उन पर 10 दिनों पहले हमला हो गया था. हमले के पीछे नितेश का हाथ होने की बात कही जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">नारायण राणे को पहले ही महा विकास आघाड़ी सरकार गिरफ्तार कर चुकी है और अब उनके बेटे नितेश राणे पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर आदित्य ठाकरे को चिढ़ाने को लेकर भी नितेश राणे सवालों के घेरे में हैं. महा विकास आघाड़ी के कई नेताओं ने आज विधानसभा में उनके निलंबन को लेकर जमकर हंगामा किया. हालांकि मामला कल तक के लिए टाल दिया गया है. नेता विपक्ष फडणवीस ने कहा है कि नितेश ने गलती की है तो उसका हम समर्थन नहीं करते, लेकिन सदन के अंदर का यह वाकया नहीं है और ना ही उन्होंने आदित्य ठाकरे का नाम लेकर कोई टिप्पणी की है.</p> <p style="text-align: justify;">गिरफ्तारी की तलवार लटका देख नितेश राणे ने एंटीसिपेटरी बेल के लिए अर्जी लगाई है. कल सिंधुदुर्ग कोर्ट में इस पर सुनवाई होगी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि उनके पास पुख्ता सबूत है कि हमला करने के पीछे नितेश राणे प्रमुख तौर पर हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. फिलहाल नितेश राणे कहां हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3dXzmnS" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe></p>
from india https://ift.tt/32GobO8
via
0 Comments