<p style="text-align: justify;"><strong>BJP CM Ayodhya Visit:</strong> भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर और राम जन्मभूमि में पूजा करने पहुंचेंगे. 11 मुख्यमंत्रियों और तीन उपमुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम की सूचना जिला प्रशासन को मंगलवार को दी गई. जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जेपी नड्डा समेत सभी मुख्यमंत्री आज करीब 11 बजे अयोध्या पहुंच सकते हैं. जेपी नड्डा समेत सभी मुख्यमंत्री मंगलवार शाम को वाराणसी से लखनऊ पहुंचे. यहां रात भर रुकने के बाद अगले दिन यानि बुधवार को अयोध्या पहुंच जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;">कार्यक्रम के मुताबिक ये सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बुधवार दोपहर करीब 2 बजे प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद राम जन्मभूमि जाएंगे और वहां पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, गुजरात, हरियाणा और गोवा के मुख्यमंत्री, बिहार के दो उपमुख्यमंत्री और अरुणाचल प्रदेश के एक उपमुख्यमंत्री अयोध्या का दौरा करेंगे. सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, कर्नाटक और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री भी अयोध्या के दौरे पर आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Pfizer Covid-19 Pill: ओमिक्रोन वेरिएंट के खिलाफ कितना प्रभावी है फाइजर की कोविड-19 दवा? जानें" href="https://ift.tt/3s1mx4c" target="">Pfizer Covid-19 Pill: ओमिक्रोन वेरिएंट के खिलाफ कितना प्रभावी है फाइजर की कोविड-19 दवा? जानें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इससे पहले बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री वाराणसी में मौजूद थे जहां प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/3sJAiTn" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर का उद्घाटन किया था. इसके बाद पीएम मोदी ने मंगलवार को सभी मुख्यमंत्री के संग गुड गवर्नेंस को लेकर वाराणसी में एक बैठक आयोजित की थी. इस बैठक में बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने प्रदेश में जारी विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Uttarakhand Minister Accident: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार पलटी, मुख्यमंत्री ने जाना हाल" href="https://ift.tt/3DTYUwS" target=""><strong>Uttarakhand Minister Accident: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार पलटी, मुख्यमंत्री ने जाना हाल</strong></a></p>
from india https://ift.tt/33uXT1I
via
0 Comments