About Me

header ads

Atal Bihari Vajpayee birth anniversary: पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती आज, पीएम मोदी ने कहा- राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा प्रेरणादायी

<p style="text-align: justify;"><strong>Atal Bihari Vajpayee Birthday:</strong> आज पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का जन्म दिन भी मना रहा है. वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री होने के अलावा हिंदी कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे. वह जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म आज के ही दिन यानी 25 दिसंबर 1924 को जन्म हुआ था. उनके पिता का नाम था कृष्ण बिहारी वाजपेयी. अटल उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के मूल निवासी थे. हालांकि उन्होंने अपनी शिक्षा ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज से ली जिसे अब लक्ष्मीबाई कॉलेज के नाम से जाना जाता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 1952 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था. अटल जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे और 1968 से 1973 तक उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बता दें कि उनका राजनीतिक करियर भी किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं रहा है. तीन बार पीएम का पद संभालने वाले अटल सबसे पहले साल 1996 में पीएम के पद पर काबीज हुए. लेकिन संख्याबल नहीं होने के कारण यह सरकार महज 13 दिनों में गिर गई. इसके बाद उन्होंने साल 1998 में पीएम पद संभाला लेकिन एक बार फिर 13 दिन बाद ही उनकी सरकार गिर गई. इसके बाद उन्होंने साल 1999 में इस पद को एक बार फिर संभाला. उस वक्त 13 दलों की गठबंधन सरकार और वाजपेयी अपने कार्यकाल के पांच साल पूरा करने में सफल रहें.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">इस मौके पर पीएम मोदी ने अटल जी को याद करते हुए ट्वीट कर कहा, " अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं. उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनकी विकास पहल ने लाखों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया."</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।<br /><br />Remembering Atal Ji on his Jayanti. We are inspired by his rich service to the nation. He devoted his life towards making India strong and developed. <br /><br />His development initiatives positively impacted millions of Indians.</p> &mdash; Narendra Modi (@narendramodi) <a href="https://twitter.com/narendramodi/status/1474561088171560964?ref_src=twsrc%5Etfw">December 25, 2021</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमितशाह ने किया पूर्व पीएम को याद </strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं गृहमंत्री अमितशाह ने भी ट्वीट करते हुए कहा,"अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में अटलजी ने कई दूरदर्शी निर्णय लेकर एक मजबूत भारत की नींव रखी और साथ ही देश में सुशासन की कल्पना को चरितार्थ करके दिखाया. मोदी सरकार हर वर्ष अटलजी के योगदानों का स्मरण कर बड़ी उत्साह से &lsquo;सुशासन दिवस&rsquo; मनाती है. सभी को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं."</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में अटलजी ने कई दूरदर्शी निर्णय लेकर एक मजबूत भारत की नींव रखी और साथ ही देश में सुशासन की कल्पना को चरितार्थ करके दिखाया।<br /><br />मोदी सरकार हर वर्ष अटलजी के योगदानों का स्मरण कर बड़ी उत्साह से &lsquo;सुशासन दिवस&rsquo; मनाती है।<br /><br />सभी को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं।</p> &mdash; Amit Shah (@AmitShah) <a href="https://twitter.com/AmitShah/status/1474553228893241345?ref_src=twsrc%5Etfw">December 25, 2021</a></blockquote> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> <p style="text-align: justify;"><strong>योगी आदित्यनाथ ने की श्रद्धांजलि अर्पित</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/3cOwIQF" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> (Yogi Adityanath) शुक्रवार को यहां साइंटिफिक कंवेन्शन सेण्टर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee Birthday) की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. योगी ने इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम &lsquo;अटल राम संकल्प, अपने-अपने राम&rsquo; का आयोजन पं0 अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउण्डेशन द्वारा किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">सरकारी प्रेस रिलीज के अनुसार इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अटल जी की स्मृतियों को नमन करते हुए कहा कि उनकी स्मृतियों के संदर्भ में इस प्रकार का आयोजन सराहनीय है. उन्होंने कहा कि अटल जी दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर पक्ष और विपक्ष सभी की श्रद्धा और सम्मान के पात्र थे, उनका छह दशकों तक का लम्बा सार्वजनिक जीवन निष्कलंक रहा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">योगी ने कहा कि अटल जी जैसा विराट व्यक्तित्व कोई दूसरा नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि अटल जी का मानना था कि राजनीति मूल्यों और आदर्शों की होनी चाहिए और सिद्धांतविहीन राजनीति का स्थान सार्वजनिक जीवन में नहीं होना चाहिए. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कभी भी मूल्यों और आदर्शों से समझौता नहीं किया. इस अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आदि मौजूद थे.</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3dXzmnS" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3292Uwp" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe></p>

from india https://ift.tt/3mvEqEC
via

Post a Comment

0 Comments