<p style="text-align: justify;"><strong>Vinod Dua Passes Away:</strong> वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ (Vinod Dua) का आज निधन हो गया. दुआ कई महीनों से बिमार थे. इससे पहले दिन में उनकी बेटी और अभिनेत्री मल्लिका दुआ ने कहा था कि उनके पिता सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं और उनकी हालत ‘‘अत्यंत नाजुक’’ है.</p> <p style="text-align: justify;">दुआ को इस साल की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दूरदर्शन और एनडीटीवी जैसे समाचार चैनलों के लिए सेवाएं दे चुके और हिंदी पत्रकारिता के जाने माने चेहरे 67 वर्षीय विनोद दुआ की पत्नी पद्मावती ‘चिन्ना’ दुआ का कोविड-19 के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने के बाद जून में निधन हो गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना की दूसरी लहर के दौरान विनोद दुआ हुए थे भर्ती</strong></p> <p style="text-align: justify;">मल्लिका दुआ ने लिखा था, ‘‘मेरे पिता जी आईसीयू में हैं और उनकी हालत अत्यंत नाजुक है. उनका स्वास्थ्य अप्रैल से तेजी से खराब हो रहा था. वह अपने जीवन की किरण खो जाने के सदमे से अभी तक उबर नहीं पाए हैं. उन्होंने असाधारण जीवन जिया है और हमें भी ऐसा ही जीवन दिया है. वह किसी तकलीफ के हकदार नहीं हैं. वह बहुत प्रिय और श्रद्धेय हैं. मैं आप सबसे यह प्रार्थना करने का अनुरोध करती हूं कि उन्हें कम से कम तकलीफ हो.’’</p> <p style="text-align: justify;">कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान विनोद दुआ और उनकी पत्नी गुड़गांव के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे. विनोद दुआ की हालत तभी से खराब थी और उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. विनोद दुआ की एक और बड़ी बेटी बकुल दुआ हैं, जो मनोवैज्ञानिक हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p><a title="12 Rajya Sabha MPs Suspended: कांग्रेस, शिवसेना, TMC, CPI और CPM के 12 राज्यसभा सांसद मौजूदा शीतकालीन सत्र से निलंबित" href="https://ift.tt/3FQDjGO" target="_blank" rel="noopener"><strong>12 Rajya Sabha MPs Suspended: कांग्रेस, शिवसेना, TMC, CPI और CPM के 12 राज्यसभा सांसद मौजूदा शीतकालीन सत्र से निलंबित</strong></a></p> <p><strong><a title="Farm Laws Repeal Bill: कृषि कानूनों की वापसी पर संसद की मुहर, विपक्ष के भारी शोर-शराबे के बीच दोनों सदनों से पास हुआ बिल" href="https://ift.tt/3cYRugH" target="_blank" rel="noopener">Farm Laws Repeal Bill: कृषि कानूनों की वापसी पर संसद की मुहर, विपक्ष के भारी शोर-शराबे के बीच दोनों सदनों से पास हुआ बिल</a></strong></p>
from india https://ift.tt/3G1R6L0
via
0 Comments