<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi Return India: </strong>इटली और ब्रिटेन का दौरा पूरा करने के बाद पीएम मोदी आज सुबह करीब 8.15 बजे दिल्ली पहुंच जाएंगे. भारतीय समयानुसार पीएम मोदी मंगलवार रात को 11 बजे ग्लासगो से दिल्ली के लिए उड़ान भरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु शिखर सम्मेलन में विश्व के कई नेताओं के साथ दो दिनों की गहन चर्चा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने न केवल पेरिस प्रतिबद्धताओं को पार किया है, बल्कि अब अगले 50 वर्षों के लिए एक महत्वाकांक्षी एजेंडा भी निर्धारित किया है.</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने रोम और ग्लासगो की अपनी पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पूरी करने के बाद स्वदेश रवाना होते हुए एक ट्वीट में यह बात कही. उन्होंने रोम में जी -20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया जबकि ग्लासगो में सीओपी-26 जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लिया.</p> <p style="text-align: justify;">मोदी ने ट्वीट किया, ''हमारे ग्रह (पृथ्वी) के भविष्य के बारे में दो दिनों की गहन चर्चा के बाद ग्लासगो से प्रस्थान. भारत ने न केवल पेरिस प्रतिबद्धताओं को पार किया है, बल्कि अब अगले 50 वर्षों के लिए एक महत्वाकांक्षी एजेंडा भी निर्धारित किया है.''</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ''लंबे समय के बाद कई पुराने दोस्तों को आमने सामने देखना और कुछ नए लोगों से मिलना अद्भुत था. मैं अपने मेजबान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और मनोरम ग्लासगो में गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए स्कॉटलैंड के लोगों का भी आभारी हूं.''</p> <p style="text-align: justify;">स्वदेश वापसी से पहले रंगीन भारतीय पोशाक पहने भारतीय समुदाय के लोगों ने उन्हें विदाई देने के लिए जमा हुए थे. इस दौरान भारत लौटन से पहले पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ ड्रम बजाया.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Manish Gupta Murder Case: व्यवसाई मनीष गुप्ता मौत मामले में CBI ने दर्ज किया मुकदमा, कई पुलिसकर्मियों का है नाम" href="https://ift.tt/3EAFI83" target=""><strong>Manish Gupta Murder Case: व्यवसाई मनीष गुप्ता मौत मामले में CBI ने दर्ज किया मुकदमा, कई पुलिसकर्मियों का है नाम</strong></a></p>

from india https://ift.tt/31rHkmf
via