<p style="text-align: justify;"><strong>Winter Session of Parliament:</strong> राज्यसभा से 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. इस कार्रवाई के बाद लोकसभा और राज्यसभा में मंगलवार को भारी हंगामा देखने को मिला. विपक्षी दलों के नेताओं ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया. बता दें कि 11 अगस्त को सांसदों को उनके व्यवहार को लेकर यह कार्रवाई की गई है. हालांकि, इसके विरोध में विपक्षी दलों की ओर से संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">इसी मुद्दे पर मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने एक कार्टून बनाया है और इसके जरिए चुटकी ली है. कार्टूनिस्ट इरफान ने एक तरफ सदन से निष्कासित सासंदों को दिखाया है तो दूसरी तरफ राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को दिखाया गया है. इस कार्टून के जरिए उन्होंने यह भी दिखाया है कि सांसदों के पास सिर्फ माफी का विकल्प है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि राज्यसभा में सांसदों के निलंबन वापसी को लेकर विपक्षी दलों ने वेंकैया नायडू से मांग की थी. विपक्षी दलों की इस मांग को वेंकैया नायडू ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि निलंबित सांसद बाहर जाकर कह रहे हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. 11 अगस्त को क्या हुआ वह देश ने देखा है.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/5ovIMKPlnz8" width="720" height="540" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">वेंकैया नायडू ने कहा कि कभी-कभार ऐसा होना चाहिए, लेकिन 17 दिन लगातार करना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार पर हमला कीजिए और प्रदर्शन कीजिए लेकिन संसद की गरिमा का सम्मान करते हुए. राज्यसभा के सभापति ने आगे कहा कि 93 फीसदी सदस्य सदन चलाना चाहते हैं. कुछ लोग ही हंगामा कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Farmers Protest: पंजाब के किसानों की घर वापसी पर राकेश टिकैत बोले- जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, आंदोलन खत्म नहीं होगा" href="https://ift.tt/3D9Xfmn" target=""><strong>Farmers Protest: पंजाब के किसानों की घर वापसी पर राकेश टिकैत बोले- जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, आंदोलन खत्म नहीं होगा</strong></a></p>
from india https://ift.tt/3Eeq0j3
via
0 Comments