<p class="p1" style="text-align: justify;"><span class="s1"><strong>West Bengal CM Mamata Banerjee Mumbai Visit:</strong> </span>पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुंबई दौरे के आज दूसरा दिन है<span class="s2">. </span>इस दौरान उनके साथ उनके भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी भी हैं<span class="s2">. </span>आज यानी<span class="s2"> 1 </span>दिसंबर को दोपहर<span class="s2"> 3 </span>बजे ममता बनर्जी एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात करेंगी<span class="s2">. </span>गैर कांग्रेसी दलों को एकजुट करने मुंबई पहुंचीं ममता बनर्जी को झटका लगा है<span class="s2">. </span>शरद पवार से मुलाकात से पहले नवाब मलिक ने कहा है कि कांग्रेस के बिना विपक्षी मोर्चा संभव नहीं है.</p> <p class="p3" style="text-align: justify;">नसीपी नेता मलिक ने कहा कि पवार ने बार<span class="s3">-</span>बार सभी विपक्षी दलों को एकजुट होने की जरूरत पर जोर दिया है<span class="s3">, </span>लेकिन कांग्रेस के बिना ऐसा गठबंधन संभव नहीं था. मलिक ने कहा<span class="s3">, "</span>हमें लगता है कि अगर शिवसेना<span class="s3">-</span>एनसीपी<span class="s3">-</span>कांग्रेस महाराष्ट्र में हाथ मिला सकती हैं<span class="s3">, </span>तो टीएमसी भी कांग्रेस को सहयोग दे सकती है. अगर कुछ मतभेद हैं<span class="s3">, </span>तो उन्हें सुलझाया जा सकता है.<span class="s3">”</span></p> <p class="p1" style="text-align: justify;">ममता बनर्जी टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तारित करने पर विचार कर रही हैं. यही वजह है कि वे पिछले कुछ दिनों से देश भर के राज्यों का दौरा कर रहे हैं. वह कई राजनीतिक नेताओं से भी मिल रहे हैं. मुंबई के दौरे पर ममता बनर्जी ने कल (मंगलवार) सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए. आज ममता बनर्जी एनसीपी के शरद पवार से मिलने जा रही हैं. उनके आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मिलने की उम्मीद है.</p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>ममता बनर्जी ने शिवसेना के नेताओं आदित्य ठाकरे<span class="s2">, </span>संजय राउत से मुलाकात की</strong></p> <p class="p1" style="text-align: justify;">तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को शिवसेना के नेताओं आदित्य ठाकरे और संजय राउत से मुलाकात की. नेताओं के बीच इस मुलाकात को तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख द्वारा अन्य विपक्षी दलों तक पहुंचने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र दौरे पर आयीं बनर्जी को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मिलना था<span class="s2">, </span>लेकिन वह बीमार हैं इसलिए उनके बेटे और राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने तृणमूल प्रमुख से भेंट की.<span class="s2"><br /><br /></span>सूत्रों ने बताया कि आदित्य ने बनर्जी को अपने पिता की तस्वीरों की एक कॉफी<span class="s2">-</span>टेबल बुक भी तोहफे में दी. दिन में बनर्जी ने सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने<span class="s2"> 2008 </span>मुंबई आतंकवादी हमले में शहीद हुए पुलिस कांस्टेबल तुकाराम ओम्बाले को श्रद्धांजलि भी दी.</p> <p class="p1"><strong>ये भी पढ़ें<span class="s1">-</span></strong></p> <p class="p1"><span class="s1"><a title="Farmers Protest: आंदोलन खत्म होगा या नहीं? आज सिंघु बॉर्डर पर निर्णायक बैठक करेंगे 40 किसान संगठन" href="https://ift.tt/31ebycw" target="">Farmers Protest: आंदोलन खत्म होगा या नहीं? आज सिंघु बॉर्डर पर निर्णायक बैठक करेंगे 40 किसान संगठन</a></span></p> <p class="p1"><span class="s1"><a title="दिसंबर में दिखेंगे दिल्ली में मौसम के कई रंग, धूप, बारिश के साथ-साथ पड़ेगी जोरदार ठंड, प्रदूषण भी होगा कम" href="https://ift.tt/3lou88S" target="">दिसंबर में दिखेंगे दिल्ली में मौसम के कई रंग, धूप, बारिश के साथ-साथ पड़ेगी जोरदार ठंड, प्रदूषण भी होगा कम</a></span></p>
from india https://ift.tt/318DNcV
via
0 Comments