About Me

header ads

Diwali 2021 से पहले दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सदर बाजार से 850 किलोग्राम पटाखे जब्त

<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Police Seized Firecrackers:</strong> दीपावली से पहले दिल्ली के सदर बाजार से पटाखों की भारी खेप पकड़ी गई है. सदर बाजार इलाके से करीब 850 किलोग्राम से ज्यादा पटाखे जब्त किए गए हैं. इस बात की जानकारी एक आधिकारी ने दी. बयान के मुताबिक सदर बाजार में पटाखों की अवैध बिक्री की सूचना मध्य जिला प्रशासन को मिली, जिसके बाद जिलाधिकारी आकृति सागर की निगरानी में अधिकारियों की टीम गठित की गई. जिसके बाद टीम के लोगों ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और पटाखों की खेप को बरामद कर लिया.</p> <p style="text-align: justify;">मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन की टीम हरियाणा के विक्रेताओं के वेश में पहुंची, जो दिल्ली से पटाखे खरीदना चाहते थे. टीम सदर बाजार में तेलीवाड़ा के महावीर बाजार में स्थित गोदाम पहुंची. इस दौरान टीम के लोगों की मुलाकात मोहम्मद एजाज से हुई. मोहम्मद एजाज बिहार का रहने वाला है. मौके पर पहुंची टीम ने जैसे ही पटाखों से भरे गोदाम को देखा तो इस बात की जनकारी पुलिस को दी.</p> <p style="text-align: justify;">प्राशासन की ओर से बयान में बताया गया है कि मौके पर पहुंचने के बाद उन्हें करीब 879 किलोग्राम पटाखे मिले, जिन्हें दो कमरों में रखा गया था. बयान में बताया गया है कि टीम ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस को जब्त किए गए पटाखें सौंपे गए और कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;">इस कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम ने मौके पर मौजूद एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस की कोशिश है कि पूछताछ कर दिल्ली के अन्य पटाखा गोदामों के बारे में जानकारी जुटाई जाए.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Diwali In Ayodhya: योगी सरकार अयोध्या में आज मनाएगी भव्य दीपोत्सव, 12 लाख दियो से रोशन होगा राम की नगरी" href="https://ift.tt/3bBXsTW" target=""><strong>Diwali In Ayodhya: योगी सरकार अयोध्या में आज मनाएगी भव्य दीपोत्सव, 12 लाख दियो से रोशन होगा राम की नगरी</strong></a></p>

from india https://ift.tt/3o9TWGv
via

Post a Comment

0 Comments