<p style="text-align: justify;"><strong>Covid Vaccination: </strong>जी20 शिखर सम्मेलन और सीओपी-26 में भाग लेकर देश लौटने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कम कोरोना वायरस (Coronavirus) टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में कोविड के टीकों की पहली खुराक के 50 प्रतिशत से कम कवरेज और दूसरी खुराक (Covid Vaccine) के कम कवरेज वाले जिले शामिल होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>40 से ज्यादा जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे पीएम मोदी</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और अन्य राज्यों के कम टीकाकरण कवरेज वाले 40 से ज्यादा जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. इस मौके पर इन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में उन जिलों को शामिल किया है, जहां टीकों की पहली खुराक देने की दर 50 प्रतिशत से कम और दूसरी खुराक देने की दर बहुत कम है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देश में वैक्सीन की 107 से ज्यादा खुराकें दी गईं</strong></p> <p style="text-align: justify;">देश में मंगलवार तक कोविड-19 रोधी टीकों की 107 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को शाम तक लगभग 37,38,574 खुराक दी गईं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा था कि भारत की 78 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक जबकि 38 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं.</p> <p style="text-align: justify;">मंत्रालय ने रेखांकित किया कि देश में सबसे कमजोर जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के उपकरण के रूप में टीकाकरण कवायद की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">[yt]https://www.youtube.com/watch?v=odmHZVWb7ws&ab_channel=ABPNEWS[/yt]</p> <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3CHM4BQ In Ayodhya: योगी सरकार अयोध्या में आज मनाएगी भव्य दीपोत्सव, 12 लाख दीयों से रोशन होगी राम की नगरी</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2ZXm5bo 2021 से पहले दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सदर बाजार से 850 किलोग्राम पटाखे जब्त</a></h4>
from india https://ift.tt/3BG2zwQ
via
0 Comments