<p style="text-align: justify;"><strong>Uttarakhand Bus Accident:</strong> उत्तराखंड में आज बड़ा हादसा हुआ है. यहां देहरादून (Dehradun) के विकासनगर के पास बुल्हाड़ बायला रोड़ पर एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी ग्रामीण एक ही गांव के बताए जा रहे है. चकराता के एसडीएम ने बताया है कि हादसे के बाद पुलिस और SDRF की टीमें रवाना हो गई हैं. फिलहाल रेस्क्यू का काम आसपास के ग्रामीण चला रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओवरलोडिंग की वजह से हादसा- पुलिस</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने जानकारी दी है कि हादसे के पीछे ओवरलोडिंग एक वजह हो सकती है. बस छोटी थी, जिसमें 25 लोग सवार थे. कहा जा रहा है कि जिस रूट से ये बस निकल रही थी, वहां ज्यादा बस नहीं हैं, इसलिए इतनी बड़ी संख्या में लोग एक ही बस में सवार थे. </p> <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3nMt5zM Unity Day: वीडियो संदेश में बोले पीएम मोदी- सिर्फ इतिहास में नहीं बल्कि हमारे दिलों में हैं सरदार पटेल</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3w0Ufqu Employees News: दिवाली से पहले डीए का भुगतान कर सकती है योगी सरकार, जानिए- कर्मचारियों को कितनी मोटी रकम मिलेगी</a></h4>
from india https://ift.tt/3BxVL4x
via

0 Comments