<p style="text-align: justify;"><strong>पटना</strong>: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार का कांग्रेस में शामिल होने पर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने कटाक्ष किया है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने कहा है कि जेएनयू का पूर्व छात्र 'एक और नवजोत सिंह सिद्धू' की तरह है जो सबसे पुरानी पार्टी को 'बर्बाद' कर देगा.</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस को 'डूबता जहाज' बताते हुए आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि कन्हैया के शामिल होने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. तिवारी ने कन्हैया के उस बयान का जिक्र किया कि 'कांग्रेस एक बड़ा जहाज है जिसे बचाने की जरूरत है.' आरजेडी नेता ने कहा, कन्हैया कुमार का कांग्रेस में शामिल होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वह पार्टी को नहीं बचा सकते. कांग्रेस एक डूबता जहाज है और इसका कोई भविष्य नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तेजस्वी के लिए परेशानी का सबब बनेंगे कांग्रेस के कन्हैया!</strong><br />बिहार में महागठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी है और महागठबंधन में लालू प्रसाद से बड़ा कोई चेहरा भी नहीं है. ऐसे में लालू प्रसाद के पुत्र और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव निर्विवाद रूप से महागठबंधन के नेता बने हुए हैं. लेकिन कांग्रेस के कन्हैया के बिहार की राजनीति का अगर दायित्व मिलता है, तो तेजस्वी के लिए आगे की राह इतनी आसान नहीं होगी. यही वजह है कि कन्हैया कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करके आरजेडी के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">कन्हैया की छवि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी नेता के रूप में रही है. पिछले लोकसभा चुनाव हो या पिछले साल विधानसभा चुनाव हो आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव अब तक कन्हैया कुमार के साथ मंच साझा नहीं किया है. पिछले विधानसभा चुनाव में वामपंथी दल भी महागठबंधन में शामिल थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://ift.tt/2Y4xx3Q PNG Price Hike: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में अब CNG और PNG के बढ़े दाम, जानें नई कीमत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/3B50fQy 2020 Dubai: पीएम मोदी ने एक्सपो 2020 दुबई में कहा- भारत में निवेश की अपार संभावनाएं</a></strong><br /><br /></p>
from india https://ift.tt/3D1h3so
via
0 Comments