<p style="text-align: justify;"><strong>Rahul Gandhi In Surat:</strong> कांग्रेस के नेता राहुल गांधी आज गुजरात की एक अदालत में पेश होंगे. मोदी सरनेम में मानहानि को लेकर राहुल गांधी सूरत की एक स्थानीय अदालत में पेश होंगे. वहीं, इस मामले को लेकर गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को परेशान करने के लिए बीजेपी ऐसे मुकदमे करती है. राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस पूरी तैयारी में जुट गई है. प्रदेश कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के सूरत दौरे को देखते हुए कार्यकर्ताओं का हुजूम एयरपोर्ट भी पहुंच सकता है. इस दौरान गुजरात कांग्रेस के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि गुजरात मोढवणिक समाज के अध्&zwj;यक्ष पूर्णेश मोदी की शिकायत के आधार पर राहुल गांधी के खिलाफ सूरत में आइपीसी की धारा 499 व 500 के तहत एक केस दर्ज किया गया था. इस केस में पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मोदी सरनेम पर बयान दने को लेकर मानहानि का केस दर्ज करवाया था.</p> <p style="text-align: justify;">पूर्णेश मोदी की ओर से दर्ज करवाए गए इस केस में राहुल गांधी सूरत की कोर्ट में दो बार पेश हो चुके हैं. अब कोर्ट ने दो नए गवाहों की गवाही के बाद राहुल गांधी को फिर पेश होने का निर्देश दिया है. कोर्ट की ओर से जारी आदेश के बाद राहुल गांधी सूरत की अदालत में हाजिर होने के लिए वहां पहुंचेंगे.&nbsp;कोर्ट में पेश होने के लिए राहुल गांधी सूरत एयरपोर्ट पर दोपहर करीब दो बजे पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से उनका जोरदार स्&zwj;वागत किया जाएगा. जिसके बाद वहां से वह कोर्ट की ओर रवाना हो जाएंगे और केस की सुनवाई में हिस्सा लेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="G-20 Summit: पांच दिवसीय विदेश दौरे पर पीएम मोदी रवाना, इटली पहुंच जी-20 शिखर में लेंगे हिस्सा" href="https://ift.tt/3pNZLvE" target=""><strong>G-20 Summit: पांच दिवसीय विदेश दौरे पर पीएम मोदी रवाना, इटली पहुंच जी-20 शिखर में लेंगे हिस्सा</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Facebook Name Change: फेसबुक को लेकर मार्क जुकरबर्ग का बड़ा एलान- जानें अब किस नाम से होगी पहचान" href="https://ift.tt/3bAjo21" target=""><strong>Facebook Name Change: फेसबुक को लेकर मार्क जुकरबर्ग का बड़ा एलान- जानें अब किस नाम से होगी पहचान</strong></a></p>

from india https://ift.tt/3CqH0Sm
via