About Me

header ads

Puneeth Rajkumar Dies: कन्नड़ सुपरस्टार के आखिरी दर्शन के लिए जुटी भारी भीड़, आखिर CM को क्यों करनी पड़ी शांति की अपील?

<p style="text-align: justify;"><strong>Puneeth Rajkumar Dies:</strong> &lsquo;अप्पू&rsquo;, &lsquo;वीरा कन्नडिगा&rsquo; और &lsquo;मौर्य&rsquo; जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले कन्नड़ सिनेमा के स्टार और टेलीविजन प्रस्तोता पुनीत राजकुमार का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अस्पताल ने यह जानकारी दी. वह 46 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी अश्विनी रेवंत और दो बेटियां धृति और वंदिता हैं.</p> <p style="text-align: justify;">उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि जिम में दो घंटे की कसरत के बाद सीने में दर्द की शिकायत करने पर पुनीत को विक्रम अस्पताल लाया गया. कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई.</p> <p style="text-align: justify;">राज्य के मंत्री आर अशोक ने कहा कि पुनीत के पार्थिव शरीर को कांतीरवा स्टेडियम में रखा जाएगा ताकि जनता अंतिम दर्शन कर सके. उन्होंने कहा कि पुनीत का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा और परिवार तय करेगा कि यह कब होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3Cut2yK" /></p> <p style="text-align: justify;">अस्पताल के अनुसार, अभिनेता को परिवार के एक चिकित्सक के साथ अस्पताल लाया गया था और उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई राजनीतिक नेताओं, दक्षिणी फिल्म उद्योग में उनके साथियों के साथ ही बॉलीवुड के कलाकारों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने ट्वीट किया, &lsquo;&lsquo; दुर्भाग्य के क्रूर फेर ने हमसे बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता पुनीत राजकुमार को छीन लिया है. यह उम्र जाने की नहीं है. आने वाली पीढ़ी इस महान व्यक्तित्व को उनके कार्यो द्वारा याद रखेगी . उनके परिवार और प्रशंसकों को मेरी श्रद्धांजलि, ओम शांति.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3pPs78B" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीएम ने की शांति की अपील</strong><br />वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार के निधन पर शोक प्रकट करते हुए शांति की अपील की और कहा कि सरकार जनता के लिए, अपने &lsquo;पसंदीदा स्टार&rsquo; को अंतिम श्रद्धांजलि देने के सभी जरूरी इंतजाम करेगी.</p> <p style="text-align: justify;">बोम्मई ने कहा, &lsquo;&lsquo; मेरी कर्नाटक के लोगों से अपील है जब हमारे बीच से इतने बड़े अभिनेता चले जाते हैं तो स्वभाविक है कि इससे पीड़ा होती है लेकिन हमें भावुक होने एवं धैर्य खोने की जरूरत नहीं है. हमें शांति बनाये रखना चाहिए. उन्हें (पुनीत को) शांतिपूर्ण अंतिम विदाई देकर हमें उनका सही सम्मान करना होगा. &rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3bpbxEk" /></p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री ने कहा, &lsquo;&lsquo; .... हम कांतिरवा स्टेडियम में सभी इंतजाम करेंगे ताकि लोग कल पूरे दिन श्रद्धांजलि अर्पित कर पायें. लोग शांतिपूर्ण ढंग से उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें. मैं उनके प्रशंसकों से हाथ जोड़कर शांति बनाये रखने का अनुरोध करता हूं.&rsquo;&rsquo; मुख्यमंत्री का शांति का अनुरोध ऐसे वक्त पर आया है जब 2006 में पुनीत राजकुमार के पिता एवं कन्नड़ अभिनेता राजकुमार के निधन पर हिंसा भड़क गयी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3mpq2hy" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कलाकारों ने जताया दुख</strong><br />एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय करने के बाद, पुनीत ने 2002 की फिल्म "अप्पू" में एक प्रमुख किरदार के रूप में अपनी शुरुआत की और इसके बाद "अभि", "मौर्य", "अजय" और "अरासु" सहित कई सफल फिल्में कीं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3Eqfa9m" /></p> <p style="text-align: justify;">चिरंजीवी, महेश बाबू, प्रकाश राज के साथ-साथ अभिषेक बच्चन और सोनू सूद जैसे अभिनेताओं ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया मंच पर अपनी संवेदना व्यक्त की. पुनीत दिवंगत अभिनेता राजकुमार के बेटे हैं और प्रशंसकों के बीच वह &lsquo;&lsquo;अप्पू&rsquo;&rsquo; नाम से मशहूर थे.</p>

from india https://ift.tt/3CrGPGw
via

Post a Comment

0 Comments