<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi Italy Visit:</strong> 16वीं जी20 लीडर्स समिट में भाग लेने इटली के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोम जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी पोप फ्रांसिस से भी मिलेंगे. पीएम मोदी आज इटली के विदेश मंत्री कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से मिलने के लिए वेटिकन सिटी भी जाएंगे. बता दें कि पीएम मोदी इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर 29 से 31 अक्टूबर तक रोम, इटली और वेटिकन सिटी के दौरे पर हैं. इटली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. जिसके बाद पीएम मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और इटली के पीएम द्राघी ने द्विपक्षीय और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की. </p> <p><strong>पीएम मोदी का कार्यक्रम</strong></p> <p>- 12 बजे वेटिकन सिटी के रवाना होंगे.</p> <p>- 1 बजकर 45 मिनट पर पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे और विदेश मंत्री, महामहिम कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से भेंट कर बातचीत करेंगे.</p> <p>- 5 बजकर 35 मिनट पर G-20 शिखर सम्मेलन के आधिकारिक स्वागत और सामूहिक फोटो कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान पहले सत्र में वैश्विक अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्वास्थ्य के मुद्दे पर चर्चा होगी.</p> <p>- 6 बजकर 10 मिनट पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे.</p> <p>- इसके बदा पीएम मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और सिंगापुर के प्रधान मंत्री ली सीन लूंग के साथ बैठक करेंगे.</p> <p><strong><a title="Exclusive: जेल से रिहाई के बाद लालू यादव का पहला इंटरव्यू, जानें केन्द्र की राजनीति में अपनी भूमिका को लेकर क्या बोले RJD सुप्रीमो" href="https://ift.tt/3mpw8i7" target="_blank" rel="noopener">Exclusive: जेल से रिहाई के बाद लालू यादव का पहला इंटरव्यू, जानें केन्द्र की राजनीति में अपनी भूमिका को लेकर क्या बोले RJD सुप्रीमो</a></strong></p> <p>- पीएम मोदी रात 10:30 बजे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसके बाद जी20 लीडर्स के साथ होने वाले डिनर में शामिल होंगे.</p>
from india https://ift.tt/3vWYdAp
via
0 Comments