<p style="text-align: justify;"><strong>Nawab Malik vs Sameer Wankhede:</strong> महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ड्रग पैडलर के बीजेपी नेता के साथ संबंध है. उन्होंने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस के इशारे पर ही ड्रग्स का धंधा चलता आ रहा है. इसके साथ ही मलिक ने पूछा का आखिर क्यों केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले खुद समीर वानखेड़े के परिवार से मिले? उन्होंने कहा कि आरोपी का समर्थन करना दुर्भाग्यपूर्ण है. जो सवालों के घेरे में है, उनके घर क्यों अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलदर गए? उन्होंने कहा कि एससी कमिशन की मर्यादा को हलदर भूल गए हैं. वे एससी कमिशन की मर्यादा को समझें.</p> <p style="text-align: justify;">नवाब मलिक ने आगे कहा कि अरूण हलदर का रवैया संदेहास्पद है. जेल में बंद जयदीप राणा को मदद किसने पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई नेताओं के ड्रग पैडलर से सबंध है. मैंने जयदीप राणा का फोटो ट्वीटर पर डाला है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>नवाब मलिक बोले- बीजेपी के ड्रग पेडलर से संबंध</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि जयदीप राणा के देवेन्द्र फडणवीस से संबंध है. जयदीप ने फडणवीस की पत्नी के गाने फाइनेंस किए. ड्रग ट्रैफिकिंग में जयदीप राणा की गिरफ्तारी हुई थी. उन्होंने कहा कि एक गाने में जयदीप राणा, देवेन्द्र फडणवीस और उनकी पत्नी तीनों शामिल हैं. नवाब मलिक ने अपना निशाना और तेज करते हुए कहा कि समीर वानखेड़े को लाने वाले देवेन्द्र फडणवीस थे, ताकि लोगों को ड्रग्स केस में फंसाया जा सके.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि सारा ड्रग का खेल देवेन्द्र फडणवीस को इशारे पर ही हो रहा है. मलिक ने कहा कि काशिफ खान जैसे ड्रग पैडलर को छोड़ दिया गया. ड्रग पेडलर को बचाने के लिए ही समीर वानखेड़े को लाया गया था. पूरा ड्रग का खेल महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस के संरक्षण में चल रहा था और चल रहा है. इसलिए फडणवीस पर लगे आरोपों की केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से जांच हो. नवाब मलिक ने आगे कहा कि प्रतीक गाबा और नीरज मुंडे से देवेन्द्र फडवीस के संबंध है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Wankhede vs Malik: समीर वानखेड़े के आवास पर पहुंचे अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष, फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आरोप की जांच जारी" href="https://ift.tt/3Eyd9Is" target="">Wankhede vs Malik: समीर वानखेड़े के आवास पर पहुंचे अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष, फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आरोप की जांच जारी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Maharashtra News: समीर वानखेड़े की पत्नी ने मांगी सुरक्षा, कहा- तीन लोगों ने घर की रेकी की, परिवार खतरे में" href="https://ift.tt/3EAeMoH" target="">Maharashtra News: समीर वानखेड़े की पत्नी ने मांगी सुरक्षा, कहा- तीन लोगों ने घर की रेकी की, परिवार खतरे में</a></strong></p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/odmHZVWb7ws" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
from india https://ift.tt/3mxchh2
via
0 Comments