About Me

header ads

Maharashtra News: कांग्रेस नेता नसीम खान समेत 5 लोगों पर छेड़छाड़ का आरोप, FIR दर्ज

<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री नसीम खान के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. नसीम खान के साथ चार और लोगों के खिलाफ छेड़खानी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है. मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में ये मामला दर्ज कराया गया है. अंधेरी पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 354, 509, 506, 323, 504 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि, इस मामले में अभी किसी भी शख्स की गिरफ्तारी नहीं हुई है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के छह कार्यकारी अध्यक्षों में से एक नसीम खान हैं. उन छह कार्यकारी अध्यक्ष में मोहम्मद आरिफ नसीम खान के अलावा शिवाजी राव मोगे, बसवराज पाटिल, कुनाल रोहिदास पाटिल, चंद्रकांत और प्रनति सुशीलकुमार शिंदे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विधानसभा चुनाव में हार गए थे नसीम खान</strong></p> <p style="text-align: justify;">अक्टूबर 2019 में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नसीम खान, शिवसेना के उम्मीदवार दिलीप लांडे के खिलाफ 409 वोटों के अंतर से चांदीवली सीट से चुनाव हार गए थे. शिवसेना उम्मीदवार दिलीप लांडे को 85816 जबकि कांग्रेस उम्मीदवार आरिफ खान को 85436 वोट मिले थे. वहीं, चांदीवली विधानसभा सीट पर 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के आरिफ खान ने शिवसेना के प्रत्याशी को 29469 वोटों से हराया था.&nbsp;</p> <p><a title="&lt;strong&gt;समीर वानखेड़े के समर्थन में उतरे रामदास अठावले, बोले- समीर दलित परिवार से, आरक्षण लेने का है अधिकार&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/3bsLN9W" target=""><strong>समीर वानखेड़े के समर्थन में उतरे रामदास अठावले, बोले- समीर दलित परिवार से, आरक्षण लेने का है अधिकार</strong></a></p> <p><br /><a title="&lt;strong&gt;IND vs NZ, T20 WC LIVE: न्यूजीलैंड ने मैच पर कसा शिकंजा, एक विकेट खोकर बनाए 65 रन, संघर्ष कर रही भारतीय टीम&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/3EAeQoq" target=""><strong>IND vs NZ, T20 WC LIVE: न्यूजीलैंड ने मैच पर कसा शिकंजा, एक विकेट खोकर बनाए 65 रन, संघर्ष कर रही भारतीय टीम</strong></a><br /><br /></p>

from india https://ift.tt/3jOEDkY
via

Post a Comment

0 Comments