<p style="text-align: justify;"><strong>Kolkata News: </strong>कोलकाता में डेंगू और मलेरिया के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. दुर्गा पूजा के बाद से शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में इज़ाफा हुआ है. ऐसे में प्रशासन के लिए अचानक दोनों मोर्चों पर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. अस्पतालों में मरीज़ों की संख्या बढ़ी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिधाननगर में तेजी से बढ़े डेंगू के मामले</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस साल सितंबर तक के सबसे निचले स्तर से गुजरने के बाद इस महीने बिधाननगर में डेंगू के मामलों में इजाफा हुआ है. बिधाननगर नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने कहा कि अकेले इस महीने अब तक 37 नए मामले सामने आए हैं, जिससे पूरे बिधाननगर नगर निगम क्षेत्र में इस साल अब तक कुल डेंगू प्रभावित संख्या लगभग 62 हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अगस्त में सामने आए 9,684 मलेरिया के मामले</strong></p> <p style="text-align: justify;">पिछले कुछ वर्षों के विपरीत, इस वर्ष डेंगू प्रभावितों की संख्या सबसे कम रही है, विशेष रूप से 2016 से 2019 तक के तीन वर्षों में, जहां कई हज़ार लोग प्रभावित हुए और 20 लोगों की मृत्यु डेंगू से हुई. आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में जुलाई तक करीब 224 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. अगस्त तक लगभग 9,684 लोग मलेरिया से प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 2 की मौत राज्य में हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>NKDA ने किए नियंत्रण के उपाय</strong></p> <p style="text-align: justify;">न्यू टाउन में, न्यू टाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटी (एनकेडीए) ने अपने डेंगू नियंत्रण उपायों के हिस्से के रूप में पूजा के दौरान न्यू टाउन में कई जल निकायों और नहरों में एक लाख गप्पी मछली जारी की और घर-घर सर्वेक्षण, लार्वासाइड छिड़काव करने के लिए एक एजेंसी को शामिल करने की योजना बनाई है और अगले एक साल के लिए वेक्टर जनित रोगों को नियंत्रित करने के लिए फॉगिंग करना का फैसला किया है.</p> <p style="text-align: justify;">न्यू टाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटी ने पहले ही एनकेडीए भवन में डेंगू एलिजा एनएस 1 रीडर मशीन स्थापित कर दी है ताकि न्यू टाउन के निवासियों के लिए मुफ्त डेंगू परीक्षण हो सके. अधिकारियों ने कहा कि कई निवासियों ने पहले ही सेवा का लाभ उठाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ड्रोन से होगी निगरानी</strong></p> <p style="text-align: justify;">अधिकारी ड्रोन के माध्यम से लाउडस्पीकर से घोषणा करने के साथ-साथ न्यू टाउन में छतों या सड़क के किनारे के कोनों पर रुके हुए पानी की भी जांच के लिए ड्रोन निगरानी का उपयोग करेंगे. एनकेडीए ने उच्च वृद्धि वाले परिसरों और गेटेड समुदायों में रहने वाले निवासियों को स्वयं डेंगू की रोकथाम के उपाय करने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करने की भी योजना बनाई है. वहीं असम की बात करे तो यहां जुलाई महीने तक राज्य में 12 डेंगू के मामले सामने आये और मलेरिया नेवल 83 मामले दर्ज किये गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/3EhzuJV Khan Drugs Case: आर्यन खान की ज़मानत पर आज नहीं हुआ फैसला, कल फिर होगी अर्ज़ी पर सुनवाई</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3BhDtEk Malik On Sameer Wankhede: समीर वानखेड़े पर आरोपों की झड़ी लगाने वाले नवाब मलिक ने abp न्यूज़ से की बात, जानें क्या कुछ कहा</strong></a><br /><br /></p>
from india https://ift.tt/3jFK3P5
via
0 Comments