About Me

header ads

Kerala couple: केरल के बुजुर्ग दंपति अपनी 26वीं विदेश यात्रा पर जाएंगे जाएंगे रूस, कोच्चि में चलाते हैं कॉफी शॉप

<p style="text-align: justify;"><strong>Kerala couple:</strong> कहते हैं कि सपनों को पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती. केरल के बुजुर्ग दंपति ने इस कहावत को सच कर दिखाया है. दरअसल केरल के कोच्चि में रहने वाले 71 साल के केआर विजयन और 69 साल की उनकी पत्नी मोहना का सपना था कि वह दुनिया की सैर करें. वहीं अपने सपने को पूरा करते हुए वह इस महीने के आखरी सप्ताह में अपनी 26वीं विदेश यात्रा शुरू करने जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">केआर विजयन और उनकी पत्नी मोहना कोच्चि में 'श्री बालाजी कॉफी हाउस' के नाम से एक कॉफी शॉप चलाते हैं. उनका कहना है कि इस शॉप को उन्होंने 27 साल पहले शुरू किया था. वहीं जैसे-जैसे उनकी कॉफी शॉप फेमस होती गई, उन्होंने महसूस किया कि अब उन्हें अपने विदेश घूमने के सपने को पूरा करना चाहिए.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Kerala: Elderly couple, who runs a coffee shop in Kochi, is set for their 26th foreign trip <br /><br />"We started travelling in 2007. So far, we've visited 25 countries. Russia will be 26th. Switzerland is my favourite country that we visited in 2019," says Mohana <a href="https://t.co/rkjvWWY4Cr">pic.twitter.com/rkjvWWY4Cr</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1443992748764250117?ref_src=twsrc%5Etfw">October 1, 2021</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">दंपति का कहना है कि अब तक वह 25 देशों की सैर कर चुके हैं. अपनी 26वीं यात्रा पर वह 21 अक्टूबर से रूस जा रहे हैं. दंपति रूस की अपनी यात्रा पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने की इच्छा रखते हैं. वहीं इस बार दंपति के साथ उनके पोता और पोती भी यात्रा कर रहे हैं. दंपति का कहना है कि उनकी आखिरी विदेश यात्रा 2019 में हुई थी, जिसके बाद कोरोना वायरस के कारण रोकना पड़ा था.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Kochi, Kerala | "Trip to Russia will start on Oct 21 &amp; we'll return on 28th. This time, our grandchildren will also travel with us. Our last foreign trip was in November-December in 2019," says KR Vijayan <a href="https://t.co/41jmw0F9Fj">pic.twitter.com/41jmw0F9Fj</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1443992757152862210?ref_src=twsrc%5Etfw">October 1, 2021</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">मोहना का कहना है कि विदेश यात्रा के सफर को उन्होंने साल 2007 में शुरू किया था. उस वक्त उन्होंने अपनी पहली यात्रा के लिए इजराइल को चुना था. उनकी अंतिम विदेश यात्रा नवंबर-दिसंबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की थी. जिसे महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा द्वारा प्रायोजित किया गया था. अब तक वे संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इज़राइल, जर्मनी, आदि देशों की यात्रा कर चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/3Fcnk6D ब्रिटेन के साथ टकराव, वैक्सीन लगाने के बावजूद UK के नागरिकों को भारत आने पर 10 दिन रहना होगा क्वारंटीन</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3Fa0YCF अवैध रूप से पटाखे बनाते समय विस्फोट, चार लोगों की मौत, 10 घायल, धमाके से इमारत धराशायी</strong></a><br /><br /></p>

from india https://ift.tt/3kZrbeY
via

Post a Comment

0 Comments