About Me

header ads

नेशनल हाइवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने फेक फास्ट टैग का जारी किया अलर्ट | Ground Report

<p>भारत सरकार ने नेशनल हाइवे पर चलने वाली गाड़ियों पर फास्टटैग लगाना अनिवार्य कर दिया है, इसका पूरा मैनेजमेंट नेशनल हाइवेस मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड यानि (IHMCL) देखती हैं. लेकिन &nbsp;IHMCL ने वेबसाइट पर आने वाले लोगों को एलर्ट कर रही है कि वो फर्जी फास्टटैग बनाने &nbsp;वालों से सावधान रहे उन्हें पता चला कि कुछ लोग फर्जी फास्ट टैग का गोरखधंदा कर रहे हैं। क्या इसकी हकीकत हैं हमने मुंबई के कई टोल नाको पर इसकी पड़ताल की और टोल नाको के आसपास मौजूद तमाम फास्ट टैग बेचने वाले एजेंट से बात की जो विभिन्न बैंको और कंपनियों को लिये काम करते हैं फास्टटैग का रजिस्ट्रेशन करते हैं। इन्होंने हमें बताया की कुछ लोग फास्टटैग की हेराफेरी करते हैं. क्या इसकी वजह से टोल टैक्स वसूलने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसपर हमने टोल टैक्स कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की लेकिन सबने बात करने से इंकार कर दिया ।&nbsp;</p>

from india https://ift.tt/3ipYSVj
via

Post a Comment

0 Comments