<p style="text-align: justify;"><strong>G-20 Summit:</strong> पांच दिवसीय विदेश यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार देर रात नई दिल्ली से रवाना हुए. सबसे पहले वह जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली पहुंचेंगे. यह सम्मेलन इटली में आयोजित किया जा रहा है. इस बैठक में वह जी-20 के नेताओं के साथ महामारी, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी 30-31 अक्तूबर तक रोम में रहेंगे और वहां होने वाले 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर पीएम मोदी इटली पहुंचे हैं. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बैठक होगी और आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत करने पर बातचीत संभव है. बैठक के दौरान आतंकवाद को रोकने और आपसी व्यापार को बढ़ावा देने पर भी चर्चा संभव है.</p> <p style="text-align: justify;">रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि रोम में आयोजित 16वें जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए जा रहा हूं. उन्होंने बताया कि जी-20 नेताओं के साथ महामारी और सतत विकास के अलावा जलवायु परिवर्तन से होने वाले नफा-नुकसान पर भी चर्चा हो सकती है. पीएम ने कहा कि दौरे के दौरान रोम और वेटिकन सिटी का भी दौरा करूंगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बुलावे पर एक से लेकर दो नवंबर तक ग्लासगो में रहूंगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>G20 में इन मुद्दों पर चर्चा</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि G-20 सम्मेलन इस बार इकोनॉमिक और हेल्थ रिकवरी पर केंद्रित होगा. इसके अलावा विदेश सचिव ने यह भी बताया कि जलवायु परिवर्तन पर भी G-20 सम्मेलन में चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि भारत ने जी-20 मंच का प्रभावी वैश्विक संवाद के लिए बेहतर उपयोग किया है.</p> <p style="text-align: justify;">प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या से भारत बेहतर तरीके से निपट रहा है. इस दौरन उन्होंने बताया कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने में भारत बेहतर ढंग से काम कर रहा है. वैश्विक आर्थिक सुधारों के लिए जी-20 मंच भारत के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा और पोषक तत्व पर विशेष सत्र का आयोजन होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Facebook Name Change: फेसबुक को लेकर मार्क जुकरबर्ग का बड़ा एलान- जानें अब किस नाम से होगी पहचान" href="https://ift.tt/3bAjo21" target=""><strong>Facebook Name Change: फेसबुक को लेकर मार्क जुकरबर्ग का बड़ा एलान- जानें अब किस नाम से होगी पहचान</strong></a></p>

from india https://ift.tt/3pNZLvE
via