<p style="text-align: justify;"><strong>Cruise Party:</strong> नारकोटिक्स कंट्रोल ब्योरो (एनसीबी) ने कल रात मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर चल रही ड्रग्स पार्टी पर छापा मारा है. छापेमारी के दौरान एनसीबी ने दस लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें एक बड़े अभिनेता का बेटा भी शामिल है. सूत्रों के मुताबिक अभिनेता के बेटे से पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि उसे वीआईपी गेस्ट के तौर पर वहां बुलाया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अभिनेता के बेटे से नहीं ली गई कोई फीस- सूत्र</strong></p> <p style="text-align: justify;">एनसीबी सूत्रों ने बताया है कि अभिनेता के बेटे से उस क्रूज़ पर आने के लिए किसी भी तरह की फ़ीस नहीं ली गई थी. अभिनेता के बेटे ने बताया है कि क्रूज पर उसका नाम इस्तेमाल करके बाकियों को बुलाया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>NCB </strong><strong>को गेस्ट के कमरों से मिले पेपर रोल</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, इस मामले में एक और बड़ी बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस पार्टी में जो भी लोग शामिल हुए थे, उन्हें पेपर रोल दिया गया था. छापेमारी के दौरान एनसीबी को ज़्यादातर गेस्ट के कमरों से पेपर रोर मिले हैं. पेपर रोल को ज्वाइंट पेपर भी कहते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/ANI/status/1444426323405856770[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले से क्रूज पर मौजूद थी एनसीबी की टीम</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि यह क्रूज़ जैसे ही मुंबई से निकला और समंदर में पहुंचा तो ड्रग्स पार्टी शुरू हो गई. एनसीबी की टीम पहले से क्रूज पर मौजूद थी. इसके बाद छापेमारी शुरू हुई और भारी मात्रा में ड्रग्स पाए जाने के बाद क्रूज को मुम्बई की ओर मोड़ दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;">एनसीबी ने अभी तक आधिकारिक रूप से लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया है. क्रूज पर जिन लोगों को पकड़ा गया है, उन्हें मुंबई वापस लाया गया है. अब लीगल कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी. क्रूज पर ये छापेमारी एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की टीम ने की है.</p> <h4 style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2Ylp8t9 Trishul Avalanche: उत्तराखंड में हिमस्खलन की घटना में चार नौसेना अधिकारियों की मौत, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3A8rrg2 Modi On Criticism: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- आलोचकों का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम</a></h4>
from india https://ift.tt/3a1Cm0A
via
0 Comments