About Me

header ads

COVID 19: पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी पर केंद्र का निर्देश, जल्द करें समीक्षा

<p style="text-align: justify;"><strong>Bengal COVID 19 Cases:</strong> पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से संक्रमण के मामलों और मौतों की तत्काल समीक्षा करने को कहा है. साथ ही केंद्र ने त्योहारी सीजन में कोविड बचाव संबंधी सावधानियां सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया.</p> <p style="text-align: justify;">पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सचिव को जारी पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि राज्य में पिछले 30 दिन के दौरान संक्रमण के 20,936 नए मामले और 343 मरीजों की मौत के मामले दर्ज किए गए हैं जोकि इस अवधि में भारत में सामने आए नए मामलों का 3.4 फीसदी जबकि मौत के मामलों का 4.7 फीसदी है.</p> <p style="text-align: justify;">कोलकाता में संक्रमण के मामलों में वृद्धि पर चिंता जताते हुए भूषण ने कहा कि 21 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान जिले में औसत दैनिक मामलों के मद्देनजर अत्याधिक मामले सामने आए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कमियां गिनाई</strong><br />केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कोलकाता में पिछले सप्ताह की तुलना में संक्रमण की दर में करीब 27 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. भूषण ने कहा कि जिले में साप्ताहिक कोविड जांच की संख्या में भी कमी देखी गई है जोकि जांच के मोर्चे पर सक्रियता बरते जाने की जरूरत को दर्शाता है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि बंगाल में सोमवार को कोरोना के 805 नए मामले आए थे और 11 मरीजों की मौत हो गई थी. राज्य में दुर्गा पूजा के बाद से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. इससे पहले रविवार को 989 नए मामले सामने आए थे. वहीं 23 अक्टूबर को 974, 22 को 846, 21 को 833 और 20 को 867 मामलों की पुष्टि हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;">कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से मास्क ठीक से पहनने की अपील की है. ममता बनर्जी ने रविवार को एक सभा में कहा, ''कृपया मास्क ठीक से पहनें. दुर्गा पूजा के बाद कोविड के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. इसलिए, आपको कोविड सुरक्षा सावधानियों का पालन करना चाहिए, मास्क को अपनी ठुड्डी पर लटकाकर न रखें.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="पूर्व गवर्नर तथागत रॉय ने कैलाश विजयवर्गीय के साथ कुत्ते की तस्वीर की पोस्ट, केंद्र पर साधा निशाना" href="https://ift.tt/3mfJFZj" target="">पूर्व गवर्नर तथागत रॉय ने कैलाश विजयवर्गीय के साथ कुत्ते की तस्वीर की पोस्ट, केंद्र पर साधा निशाना</a></strong></p>

from india https://ift.tt/30TXEf8
via

Post a Comment

0 Comments