<p style="text-align: justify;"><strong>India Coronavirus Updates:</strong> देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले घटने के बाद एक बार फिर बढ़े हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22 हजार 842 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 244 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अबतक 4 लाख 48 हजार 817 लोगों की मौत</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस घटकर 2 लाख 70 हजार 557 हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 37 लाख 89 हजार 549 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 48 हजार 817 लोगों की मौत हो चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ के पार</strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ के पार हो गया है. कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 73 लाख 76 हजार 846 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 90 करोड़ 51 लाख 75 हजार 348 हो गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>केरल में </strong><strong>13,834</strong><strong> नए मामले दर्ज</strong><strong>, 95</strong><strong> मरीजों की मौत</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13 हजार 217 नए मामले सामने आए है. वहीं, 121 लोगों की मौत हो गई. कल 14 हजार 437 लोग ठीक भी हुए हैं. केरल में अब सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 41 हजार 155 है. वहीं राज्य में अबतक 25 हजार 303 लोगों की मौत हुई है.</p> <h4 style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3a2Qy9q Crisis: देश पर मंडराया अंधेरे का साया, जानिए बिजली संकट की 5 बड़ी वजह क्या हैं</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3opAdnO kashmir: जम्मू से सटे इलाकों में पाकिस्तान की नापाक साजिश, बॉर्डर पार से आए ड्रोन ने गिराए हथियार</a></h4>
from india https://ift.tt/3D7bzwl
via
0 Comments