About Me

header ads

Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार 830 केस दर्ज, 446 की मौत

<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus Cases Today:</strong> देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Covid 19) का प्रकोप अभी भी बरकार है. देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार 830 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल 446 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 58 हजार 186 हो गई है. जानिए देश में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम हुई</strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 14 हजार 667 लोग ठीक हुए हैं. देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 59 हजार 272 है. देश में अबतक कोरोना के 3 करोड़ 42 लाख 73 हजार 300 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अबतक 3 करोड़ 36 लाख 55 हजार 842 लोग ठीक हो चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वैक्सीन का आंकड़ा 106 करोड़ के पार</strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 68 लाख 4 हजार 806 डोज दी गईं. जिसके बाद देश में अबतक 106 करोड़ 14 लाख 40 हजार 335 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11 लाख 35 हजार 142 सैंपल टेस्ट किए गए.</p> <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3nMt5zM Unity Day: वीडियो संदेश में बोले पीएम मोदी- सिर्फ इतिहास में नहीं बल्कि हमारे दिलों में हैं सरदार पटेल</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3pWORnd Bus Accident: देहरादून के विकासनगर में खाई में गिरी बस, अबतक 11 लोगों की मौत</a></h4>

from india https://ift.tt/3btlLUe
via

Post a Comment

0 Comments