<p style="text-align: justify;"><strong>Breaking News Hindi LIVE Updates, 26 October 2021:</strong> केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे को पूरा कर आज दिल्ली लौटेंगे. वह सुबह 10 बजे श्रीनगर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को श्रीनगर पहुंचे थे. उनका दौरा सोमवार को खत्म हो गया था. लेकिन शाह ने सोमवार को पुलवामा जिले में शहीद स्मारक पर सीआरपीएफ जवानों के साथ रात बिताने के लिए जम्मू-कश्मीर की अपनी 3 दिवसीय यात्रा को आगे बढ़ाने का फैसला किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अन्य खबरें-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा. कोर्ट आज इसी मामले में गिरफ्तार फैशन मॉडल मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका पर भी सुनवाई करेगी. एक विशेष अदालत ने आर्यन खान को जमानत देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि वह ड्रग्स संबंधी गतिविधियों में नियमित रूप से शामिल थे.</li> <li style="text-align: justify;">कांग्रेस ने आज महासचिवों और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. कांग्रेस ने सदस्यता अभियान, महंगाई के मुद्दे पर शुरू होने वाले जनजागरण अभियान और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा के लिए आज महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और राज्य इकाइयों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी.</li> <li style="text-align: justify;">संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई हिंसा के सिलसिले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर और किसानों के आंदोलन के 11 महीने पूरे होने पर आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. किसान संघों के एक संयुक्त मंच एसकेएम ने केंद्र सरकार से तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने, किसानों और सभी कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी, और अजय मिश्रा की बर्खास्तगी तथा गिरफ्तार किये जाने संबंधी उनकी वैध मांगों को पूरा करने की मांग की है.</li> <li style="text-align: justify;">दिल्ली में छठ महापर्व से पूर्व श्रद्धालुओं के लिए आज से टीकाकरण अभियान होगा. राजधानी में छठ पूजा करने वाले 10,000 लोगों के लिए एक विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान की आज शुरुआत होगी. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज बुराड़ी के पास कादीपुर से इस विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://ift.tt/3bc7paE Shah J&K Visit: अमित शाह की कश्मीर की धरती से आतंकवाद को खुली चुनौती, बुलेटप्रूफ शीशा हटवाकर दिया भाषण, पुलवामा के CRPF कैंप में गुजारी रात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/3vJS2zy Wankhede News: वकील सुधा द्विवेदी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ मुंबई पुलिस में की शिकायत, कहा- 'जबरन वसूली' को लेकर दर्ज हो केस</a></strong></p>
from india https://ift.tt/3Cu6nmt
via
0 Comments