<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक ने एक बार फिर मुंबई एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर निशाना साधा है. उन्होने आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े के करीबी कुछ लोग निर्दोष व्यक्तियों को फर्जी मामलों में फंसा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">नवाब मलिक ने कहा, "आर्यन खान की आज रिहाई हुई है, हमारी पहले दिन से भूमिका थी कि ये फर्ज़ीवाड़ा है. फेक केस बनाया गया. कोई भी ड्रग नहीं मिला था. जो तस्वीर मीडिया को जारी की गई वो तस्वीर समीर वानखेड़े के केबिन की थी. जो लोग सही में गुनहगार थे उन लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं हुई."</p> <p style="text-align: justify;">नवाब मलिक ने कहा कि हमारी लड़ाई व्यकि नहीं, फर्जीवाड़े के खिलाफ है. उन्होंने कहा, "वानखेड़े ने एक प्राइवेट आर्मी बना रखी थी, जिसमें वानखेड़े ने कई लोगों को रखा हुआ था, जो मुबंई के लोगों के घरों में जाकर डराकर, बोगस मुकदमो में फंसाकर उनसे उगाही करते थे और छापा मारा करते थे."</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि नवाब मलिक पिछले कई दिनों से समीर वानखेड़े को निशाना बना रहे हैं, जिन्होंने मुंबई तट के नजदीक क्रूज जहाज पर छापेमारी का नेतृत्व किया था, जिसमें कथित तौर पर मादक पदार्थ की जब्ती की गई थी. वानखेड़े ने मलिक द्वारा पहले लगाए गए इसी तरह के आरोपों का खंडन किया था.</p> <p style="text-align: justify;">मंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि दो अक्टूबर को क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ बरामद होने का मामला ‘फर्जी’ है. इसी मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs NZ: शमी को निशाना बनाए जाने पर विराट कोहली का पहला बयान आया सामने, जानिए क्या कहा" href="https://ift.tt/3jPhBdP" target="_blank" rel="noopener">IND vs NZ: शमी को निशाना बनाए जाने पर विराट कोहली का पहला बयान आया सामने, जानिए क्या कहा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Petrol Diesel Price Today: मध्य प्रदेश के इस जिले में पेट्रोल 121 रुपए प्रति लीटर के पार, 110 रुपये पर पहुंची डीजल की कीमत" href="https://ift.tt/3CppvSp" target="">Petrol Diesel Price Today: मध्य प्रदेश के इस जिले में पेट्रोल 121 रुपए प्रति लीटर के पार, 110 रुपये पर पहुंची डीजल की कीमत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from india https://ift.tt/3jQKwOI
via
0 Comments