<p style="text-align: justify;"><strong>नमाज़ पर राजनीति: </strong>देश में अगले साल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. कल उत्तराखंड के दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नमाज़ को लेकर कांग्रेस की पिछली सरकारों पर निशाना साधा. अमित शाह के बयान पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीष रावत ने कहा है कि अमित शाह वो अधिसूचना दिखाएं, जिसमें कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार को नमाज़ के लिए छुट्टी का आदेश दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमित शाह ने क्या कहा</strong> <strong>था</strong><strong>?</strong></p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह ने कल देहरादून में कहा था, ‘’सड़कें बंद करके नमाज पढ़ने की इजाजत देने वाले, तुष्टिकरण करने वाले कभी भी देवभूमि का काम नहीं कर सकते.’’ उन्होंने कहा, ‘’मैं आया था तो मेरा काफिला रुक गया. कुछ लोग मिलने आए तो उनसे मैंने पूछा कि क्या हुआ? तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार है. शुक्रवार को नेशनल हाईव बंद करके वहां नमाज होती है.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हरीश रावत ने किया पलटवार</strong></p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह के इस बयान पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने पलटवार किया और एक प्रेस कांग्रेस में कहा, ‘’मैं किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अमित शाह के साथ डिबेट के लिए तैयार हूं. मैं अमित शाह पर तर्क-वितर्क में भारी पडूंगा.’’ शुक्रवार की छुट्टी पर हरीश रावत ने कहा कि अमित शाह वो अधिसूचना दिखाएं, जिसमें हमने शुक्रवार की छुट्टी के लिए लिखा.’’</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, हरीश रावत ने अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि जिस तरह से घसियारी योजना महिलाओं के लिए शुरू की गई है, इससे महिलाओं का अपमान बीजेपी सरकार ने किया है. हरीश रावत ने कहा कि जहां एक ओर महिलाएं राज्य में नाम आगे बढ़ा रही हैं, वहीं बीजेपी उन्हें घसियारी का नाम देकर बदनाम कर रही है.</p> <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2ZKSu4T Price Today: देश में लगातार 5वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या हैं कीमतें</a></h4> <h4 class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3CyP7w9 WC Ind vs NZ: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला आज, कोहली की कप्तानी की अग्निपरीक्षा</a></h4>
from india https://ift.tt/3BBHF2g
via
0 Comments