<p style="text-align: justify;"><strong>Bhabanipur Bypoll Result:</strong> पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर उपचुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार से करीब 12 हजार से अधिक वोटों के अंतर से बढ़त बनाई हुई हैं. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो सुबह आठ से ही वोटों की गिनती होने के साथ शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखा है. दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर समेत बंगाल की तीन और ओडिशा की एक सीट पर 30 सितंबर को उप-चुनाव कराए गए थे. </p> <p style="text-align: justify;">भवानीपुर सीट पर पूरे देश की नजर लगी हुई है क्योंकि यहां से खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं. अगर उन्होंने बंगाल के मुख्यमंत्री पद पर बने रहना है तो यह चुनाव उन्हें जीतना ही होगा.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">West Bengal: TMC supporters celebrate outside CM Mamata Banerjee’s residence in Kolkata as she leads in the Bhabanipur Assembly by-election <a href="https://t.co/roWsaX9moK">pic.twitter.com/roWsaX9moK</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1444531304108740610?ref_src=twsrc%5Etfw">October 3, 2021</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से इससे पहले दो बार जीत चुकी है. इस बार इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल और सीबीएम के श्रीजीब विस्वास से है. इससे पहले, ममता बनर्जी ने भवानीपुर की जगह पूर्वी मिदनापुर के नंदीग्राम सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया था. लेकिन, वहां पर अपने ही पूर्व सहयोगी और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के सामने 1956 वोटों के अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. भवानीपुर के अलावा बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जांगीपुर और शमशेरगंज सीट और ओडिशा की पिपली सीट पर वोटों की गिनती की जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को हुए उपचुनाव में 57 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. इस निर्वाचन क्षेत्र से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज और जंगीपुर सीटों पर क्रमश: 79.92 प्रतिशत और 77.63 प्रतिशत की उच्च मतदान दर दर्ज की गई, जहां दो उम्मीदवारों की मौत के बाद अप्रैल-मई विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान रद्द करना पड़ा था.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें:</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Bhabanipur Bypoll: पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव ‘शांतिपूर्ण’, करीब 53 प्रतिशत मतदान हुआ, तस्वीरों में देखें" href="https://ift.tt/3iqYSEy" target="">Bhabanipur Bypoll: पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव ‘शांतिपूर्ण’, करीब 53 प्रतिशत मतदान हुआ, तस्वीरों में देखें</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="West Bengal Bypolls: आज EVM में कैद होगा सीएम ममता का भविष्य, भवानीपुर सहित तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था" href="https://ift.tt/39McqGf" target="">West Bengal Bypolls: आज EVM में कैद होगा सीएम ममता का भविष्य, भवानीपुर सहित तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था</a></p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/odmHZVWb7ws" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
from india https://ift.tt/3l2HqI9
via
0 Comments