<p style="text-align: justify;"><strong>Aryan Khan Bail:</strong> ड्रग्स केस में 25 दिन के इंतजार के बाद आज आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को बाम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. अब शुक्रवार को तीनों जेल से बाहर आ सकते हैं. हाई कोर्ट में आर्यन के लिए देश के जाने माने वकील मुकुल रोहतगी ने बहस की. NCB की ओर से जमानत याचिका खारिज करने के लिए भी जोरदार पैरवी हुई. लेकिन आखिर में अदालत ने जमानत के पक्ष की दलीलों को मजबूत माना और आर्यन समेत उनके दोस्तों को जमानत का आदेश दिया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>1.</strong> अदालत ने जमानत के साथ कुछ शर्तें भी जोड़ी हैं. इसके मुताबिक, जमानत के लिए अदालत ने पहली शर्त ये रखी है कि इस केस के किसी दूसरे आरोपी से आर्यन कॉन्टैक्ट नहीं करेंगे. स्पेशल कोर्ट की कार्यवाही को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे. आर्यन खान अपना पासपोर्ट स्पेशल कोर्ट में जमा करवाएंगे. मीडिया में बयानबाजी नहीं करेंगे. साथ ही कहा है कि आर्यन खान कोर्ट की इजाजत के बिना देश नहीं छोड़ेंगे. अगर उन्हें ग्रेटर मुंबई से भी बाहर जाना है तो इस केस के जांच अधिकारी को पहले जानकारी देंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2.</strong> अदालत की इन शर्तों के साथ एक लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान की मन्नत आखिर पूरी हो गई. इस मन्नत के पूरा होना का इंतजार शाहरुख खान का परिवार कितनी बेसब्री से कर रहा था, ये जमानत का आदेश आने के बाद मन्नत की तस्वीरें देखकर ही साफ हो जाता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>3.</strong> आर्यन खान की जमानत की खबर जैसे ही सामने आई, शाहरुख खान के घर के बाहर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. शाहरुख के फैंस ने आतिशबाजी की. न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो जारी किया है, इसमें दिख रहा है कि शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खुशी जता रहे हैं. लोगों का अभिवादन कर रहे हैं. कुछ समर्थकों के हाथों में एक बैनर था जिसपर ‘प्रिंस आर्यन का स्वागत है’ लिखा था. अन्य के हाथों में तख्तियां थीं जिनपर लिखा था ‘हम शाहरुख खान से प्यार करते हैं. हम आर्यन से प्यार करते है.’’</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | Earlier visuals from actor Shah Rukh Khan's residence 'Mannat' in Mumbai after the grant of bail by Bombay High Court to his son Aryan in the drugs-on-cruise case <a href="https://t.co/nCtoT7KuEf">pic.twitter.com/nCtoT7KuEf</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1453735275645988867?ref_src=twsrc%5Etfw">October 28, 2021</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>4.</strong> इस बीच आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने शाहरुख खान के साथ तस्वीर जारी की. इस तस्वीर में शाहरुख लीगल टीम के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को सुनवाई के दौरान मानशिंदे हाई कोर्ट में मौजूद थे. मानशिंदे ने निचली अदालत में आर्यन खान के लिए पैरवी भी की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/2ZybSl9" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>5.</strong> एनसीबी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल (एएसजी) अनिल सिंह ने अपनी दलीलें दो बजकर 58 मिनट पर शुरू कीं और चार बजकर 10 मिनट पर पूरी की. एनसीबी के बाद पूर्व अटॉनी जनरल रोहतगी ने बीच में कुछ और दलीलें दीं, जो करीब 15 मिनट तक चलीं. उनकी दलीलें बीच में न्यायमूर्ति एन डब्ल्यू साम्बरे ने रोक दीं और उन्होंने मामले से जुड़े कागजात अपने कर्मियों की तरफ सरकाते हुए कहा, ‘‘सभी तीनों आवेदन मंजूर किये जाते हैं.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>6.</strong> एनसीबी की दलीलें सुनते हुए न्यायमूर्ति साम्बरे ने जानना चाहा कि किस आधार पर एजेंसी कह रही है कि आर्यन खान ने कॉमर्शियल मात्रा में ड्रग्स का सौदा किया. इस पर सिंह ने कहा कि आर्यन खान ने कॉमर्शियल मात्रा में सौदा करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा, ‘‘ व्हाट्सएप चैट यह दर्शाते हैं. एनसीबी ने यह साबित करने के लिए भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 65 बी के तहत प्रमाणपत्र भी हासिल किया है कि आरोपी के फोन से इलेक्ट्रोनिक सबूत जुटाये गये हैं.’’ </p> <p style="text-align: justify;"><strong>7.</strong> अनिल सिंह ने कहा, ‘‘छापे के दौरान 11 में से आठ व्यक्ति पकड़े गये और ज्यादातर के पास ड्रग्स पाया गया. यह महज संयोग नहीं हो सकता है.’’ आर्यन लंबे समय से ड्रग्स लेते हैं और साजिश में शामिल हैं. इस पर आर्यन खान की ओर से रोहतगी ने कहा कि साजिश का मतलब है कि ‘समान मंशा से बैठक हो.’ उन्होंने कहा, ‘‘आर्यन, अरबाज मर्चेंट के अलावा किसी अन्य आरोपी को जानता ही नहीं. इसलिए साजिश को दर्शाने वाला कुछ नहीं है.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>8.</strong> आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन को एनसीबी ने दो अक्टूबर को क्रूज से हिरासत में लिया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की टीम ने क्रूज पर छापेमारी की थी. आर्यन खान 7 अक्टूबर से ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>9.</strong> आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद अभिनेत्री सोनम कपूर, फिल्म निर्माता राहुल ढोलकिया, सोनू सूद, सुधीर मिश्रा और अभिनेता आर. माधवन ने खुशी ज़ाहिर की. वहीं महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘पिक्चर अभी बाकी है.’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>10.</strong> आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर वसूली करने के आरोप लगे हैं. क्रूज मामले में गवाह प्रभाकर सैल ने पिछले दिनों दावा किया था कि क्रूज़ जहाज छापेमारी मामले में आरोपी आर्यन खान को छोड़ने के लिए एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े सहित एजेंसी के कुछ अधिकारियों ने 25 करोड़ रुपये मांगे थे. इसकी जांच के लिए एनसीबी और मुंबई पुलिस ने टीम गठित की है. एनसीबी की टीम वानखेड़े से पूछताछ कर चुकी है. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मलिक ने बार-बार क्रूज ड्रग्स मामले को 'फर्जी' करार दिया है और वानखेड़े के खिलाफ विभिन्न आरोप लगाए हैं, जिनमें अवैध फोन टैपिंग और नौकरी हासिल करने के लिए जाली दस्तावेजों का उपयोग करना शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Aryan khan Bail: अरबाज मर्चेंट के पिता ने बताया जेल में क्या खाते थे आर्यन, बोले- 34,560 मिनट से था रिहाई का इंतजार" href="https://ift.tt/3pNY6Gi" target="">Aryan khan Bail: अरबाज मर्चेंट के पिता ने बताया जेल में क्या खाते थे आर्यन, बोले- 34,560 मिनट से था रिहाई का इंतजार</a></strong></p>
from india https://ift.tt/3pJSixB
via
0 Comments