<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई</strong>: रोजगार के मोर्चे पर एक अच्छी खबर आई है. सितंबर के महीने में देशभर में 85 लाख लोगों को रोजगार मिला है. जिसके बाद बेरोजगारी दर घटकर 6.9 फीसदी हो गई है. ये जानकारी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) ने दी है. सितंबर में रोजगार में वृद्धि की सबसे अच्छी बात वेतनभोगी नौकरियों में वृद्धि रही. इनमें 69 लाख की बढ़ोतरी हुई.</p> <p style="text-align: justify;">CMIE के एमडी और सीईओ महेश व्यास ने अपने विश्लेषण में कहा, सितंबर के महीने के दौरान नौकरियों में 85 लाख की बढ़ोतरी हुई. अगस्त में बेरोजगारी दर 8.3 फीसदी थी, जो सितंबर में घटकर 6.9 फीसदी रह गई. लेबर पार्टिसिपेशन रेट 40.5 फीसदी से बढ़कर 40.7 फीसदी हो गया. वहीं एंप्लॉयमेंट रेट 37.2 फीसदी से बढ़कर 37.9 फीसदी हो गया.</p> <p style="text-align: justify;">वेतनभोगी नौकरियों में रोजगार सितंबर में बढ़कर 8.41 करोड़ हो गया, जो अगस्त में 7.71 करोड़ था. सभी प्रमुख व्यवसाय समूहों में, वेतनभोगी नौकरियों में सबसे बड़ी वृद्धि देखी गई. सितंबर में यह बड़ी छलांग वेतनभोगी नौकरियों को 2019-20 के उनके औसत के सबसे करीब लाती है, जो कि 8.67 करोड़ थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वरिष्ठ नागरिकों को रोजगार देने के लिए पोर्टल विकसित करेगी सरकार</strong><br />वहीं केंद्र सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक जॉब पोर्टल विकसित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. 'सीनियर एबल सिटिजन्स फॉर री एम्प्लॉयमेंट इन डिग्निटी' (एसएसीआरईडी) नाम का पोर्टल, वरिष्ठ नागरिकों और प्रदाताओं को रोजगार की तलाश में एक मंच पर लाएगा. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का कहना है कि इसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के स्वस्थ, खुशहाल, सशक्त, सम्मानजनक और आत्मनिर्भर जीवन सुनिश्चित करना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/employee-provident-fund-organisation-epfo-added-14-6-lakh-net-subscribers-in-july-this-year-1971160">देश में रोजगार बढ़ा? EPFO ने जुलाई में 14.65 लाख नए सदस्य जोड़े, जानिए कौन-सा राज्य आगे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/3orrJN8 Fair in Dehradun: अरसे बाद लगने वाले रोजगार मेले से युवाओं को उम्मीद, कोरोना के चलते कई बार हो चुका है रद्द</a></strong></p>
from india https://ift.tt/3kWKsxH
via
0 Comments