About Me

header ads

18 महीने बाद IGI के टर्मिनल-1 से विमानों की आवाजाही शुरू, दिखी यात्रियों की भीड़

<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Airport:</strong> कोरोना महामारी के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 बंद होने के 18 महीने बाद आज यानी रविवार को फिर से खोल दिया गया है. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 और टर्मिनल-2 से उड़ान का संचालन बंद कर दिया गया था. हालांकि, अब कोरोना से राहत है. वहीं, कोरोना के प्रभाव को कम होता देख दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-3 को 25 मई को खोल दिया गया था. इसके बाद 22 जुलाई को टर्मिनल-2 को दोबारा शुरू किया गया था. अब आज से टर्मिनल-1 को भी दोबारा से खोल दिया गया है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Delhi: Indira Gandhi International (IGI) Airport's Terminal 1 resumes flight operations from today after 18 months of closure. <a href="https://t.co/3DpQttNT8q">pic.twitter.com/3DpQttNT8q</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1454747115737862144?ref_src=twsrc%5Etfw">October 31, 2021</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">कोरोना पर काबू पाए जाने के बाद टर्मिनल-1 को 18 महीने के बाद आज यानी 31 अक्टूबर 2021 को फिर से खोला गया है, जिससे डोमेस्टिक ऑपरेशन को 100 फीसदी तक दिल्ली से ऑपरेट किया जा सकेगा. दिल्ली के टर्मिनल-1 से स्पाइस जेट और इंडिगो की उड़ाने संचालित होती हैं. कोविड संकट से पहले भी टर्मिनल-1 स्पाइस जेट और इंडिगो के लिए ही निर्धारित था. टर्मिनल-1 पर भी यात्रियों को कई दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. एयरपोर्ट पर मास्क को अनिवार्य किया गया है. कोरोना की अन्य सभी गाइडलाइन का पालन भी करना होगा आवश्यक है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा उड़ानें टर्मिनल-3 से होती हैं, जिसके चलते एयरपोर्ट पर काफी ज्यादा भीड़ रहती है. आज टर्मिनल-1 के खोले जाने के बाद यात्रियों की भीड़ उमड़ गई है. वहीं, टर्मिनल-1 खुलने के बाद टर्मिनल-3 पर कोविड गाइडलाइन के हिसाब से भीड़ अधिक नियंत्रित हो सकेगी.&nbsp;</p> <p><a title="&lt;strong&gt;RLD Manifesto: RLD का घोषणा पत्र जारी, 1 करोड़ नौकरी, महिला आरक्षण... जानें- जयंत जौधरी ने किए कौन से वादे?&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/3mr1PYi" target=""><strong>RLD Manifesto: RLD का घोषणा पत्र जारी, 1 करोड़ नौकरी, महिला आरक्षण... जानें- जयंत जौधरी ने किए कौन से वादे?</strong></a><br /><br /></p> <p><a title="&lt;strong&gt;PM Modi Kedarnath Visit: 5 नवंबर को केदारनाथ जाएंगे पीएम मोदी, श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का करेंगे अनावरण&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/3pU3BTJ" target=""><strong>PM Modi Kedarnath Visit: 5 नवंबर को केदारनाथ जाएंगे पीएम मोदी, श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का करेंगे अनावरण</strong></a><br /><br /></p>

from india https://ift.tt/3nERuY6
via

Post a Comment

0 Comments