About Me

header ads

West Bengal By-Polls: अक्टूबर में दुर्गा पूजा से पहले उपचुनाव कराने को हैं तैयार, पश्चिम बंगाल ने EC को दी जानकारी

<p style="text-align: justify;"><strong>West Bengal By-Polls:</strong> पश्चिम बंगाल के सात विधानसभा क्षेत्रों में लंबित उपचुनाव अक्टूबर में दुर्गा पूजा उत्सव से पहले हो सकते हैं और राज्य प्रशासन उस समय इसे आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. राज्य के सीईओ कार्यालय के अधिकारियों ने एक वर्चुअल बैठक के दौरान चुनाव आयोग को सूचित किया. बुधवार को सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.</p> <p style="text-align: justify;">राज्य के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, &lsquo;&lsquo;त्योहारों का दौर 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक जारी रहेगा और उस समय चुनाव कराना असंभव है इसलिए राज्य ने आयोग से त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले चुनाव कराने को कहा है.&rsquo;&rsquo;&nbsp;अधिकारी ने कहा, &lsquo;&lsquo;हमारे पास एक महीने से अधिक का समय है. अगर आयोग अभी (सात सीटों पर उपचुनाव कराने के लिए) अधिसूचना जारी करता है, तो दुर्गा पूजा से पहले चुनाव कराना संभव है.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी के साथ डिजिटल बैठक की. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रभारी उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए. सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराने के लिए राज्य की तैयारियों और स्थिति को समझने के लिए बैठक आयोजित की गई थी.</p> <p style="text-align: justify;">पश्चिम बंगाल में सात विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इनमें दो वे सीट शामिल हैं जहां विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों की मौत के बाद चुनाव टाल दिया गया था. राज्य में पांच अन्य सीटों पर उपचुनाव मौजूदा विधायकों के निधन या इस्तीफे के कारण होने हैं. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस जल्द से जल्द उपचुनाव चाहती है. दरअसल मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से हार गईं थी और उन्हें पांच नवंबर तक विधानसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित होने की जरूरत है. नंदीग्राम सीट पर उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने हराया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Allahabad HC on Cow: इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी- गाय भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा, केंद्र सरकार दे राष्ट्रीय पशु का दर्जा" href="https://ift.tt/2WHU5qe" target="_blank" rel="noopener">Allahabad HC on Cow: इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी- गाय भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा, केंद्र सरकार दे राष्ट्रीय पशु का दर्जा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने का फैसला सोनिया गांधी लेंगी- सूत्र" href="https://ift.tt/38ybfcM" target="_blank" rel="noopener">प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने का फैसला सोनिया गांधी लेंगी- सूत्र</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/odmHZVWb7ws" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>

from india https://ift.tt/3gWctD4
via

Post a Comment

0 Comments