<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में आज भी बारिश हो रही है. दिल्ली में जहां सोमवार तड़के सुबह से लगातार रुक रुक कर बारिश जारी है तो वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र समेत देश के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश और जलभराव के कारण लोग घरों से निकल नहीं पा रहे हैं. दिल्ली में बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. इस कारण लोगों को सड़कों पर चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में सुबह से बारिश जारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि सोमवार तड़के सुबह से दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश जारी है. बारिश के कारण कई सड़कों पर पानी जमा हो गया है. पानी भरने के कारण सड़कों पर गाड़ियों को चलाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से ही बादलों की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मौसम विभाग का अलर्ट जारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से भी चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक दो दिनों तक दिल्ली में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. मौजूदा हालात को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">भारी बारिश के कारण मिंटो ब्रिज, आईटीओ समेत कई इलाकों में गाड़ियां रेंगते हुए से दिखे. दिल्ली के लोदी गार्डेन, आईजीआई एयरपोर्ट जैसे इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने बताया है कि बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, और राजस्थान के तमाम इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="आज से RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक, मोदी सरकार के कामकाज की होगी समीक्षा" href="https://ift.tt/3kL6wKo" target=""><strong>आज से RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक, मोदी सरकार के कामकाज की होगी समीक्षा</strong></a></p>
from india https://ift.tt/3DDEj0O
via
0 Comments